Breaking News

फरीदाबाद के नितेश ने गुजरात में मचाया धूम

(मुकेश ठाकुर)- पैरा नेशनल रेसिंग में फरीदाबाद के गांव मच्छगर में रहने वाले नितेश ने 400 मीटर में गोल्ड और 100 मीटर में कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया। गांव पहुंचने पर नितेश का ग्रामीणों ने ढोल और ताशे बजाकर तथा फूल माला पहनाकर स्वागत किया।

दिखाई दे रही है ये तस्वीर फरीदाबाद के गांव मच्छगर की है, जहां पेरा नेशनल रेसिंग में 400 मीटर में नितेश गोल्ड और 100 मीटर कांस्य पदक लिया है। गुजरात के नाडियाड क्षेत्र में इस प्रतियोगिता का आयोजन 27 जनवरी से 29 जनवरी तक किया गया था।

नितेश के कोच की माने तो उसने नितेश को तैयार करने में पूरी मेहनत की थी और उसी का ही परिणाम है कि नितेश गोल्ड और कांस्य पदक जीतकर लेकर आया है।

वही नितेश की माने तो लंबे समय से वह प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल लाने की तैयारी कर रहा था। नितेश की माने तो उसकी इस उपलब्धि के लिए उसके माता पिता और कोच ने पूरी मेहनत की है।

About ANV News

Check Also

  हांसी स्वास्थ्य  कर्मचारी एसोसिएशन की ज़िला  कार्यकारिणी की बैठक

बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन  की ज़िला  कार्यकारिणी की एक जरुरी बैठक हांसी के दिल्ली रोड …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share