खराब मौसम के चलते मनाली में विषम परिस्थितियों से बचकर सकुशल लौटे हिसार के मॉडल टाउन निवासी नितिन कुकरेजा ने शनिवार को सीएम मनोहर लाल से मुलाकात कर राहत कार्यों के लिए उनका धन्यवाद किया। मेयर गौतम सरदाना के साथ पहुंचे नितिन ने बताया कि वह अपने किसी रिश्तेदार की शादी में हिस्सा लेने के लिए मनाली गए थे।
9 जुलाई को आलू ग्राउंड के नजदीक बारिश से सड़क बह गई। इसके बाद एक भवन की छत पर 25 से 30 लोगों ने आश्रय लिया। परिजनों ने मेयर गौतम सरदाना और डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा से बात की। दोनों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बात कर घटना की जानकारी देकर मदद मांगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रात को करीब 1:30 बजे मेरे से फोन पर बात की थी, जिसके बाद स्थानीय उपायुक्त व अन्य अधिकारियों ने बाहर निकला था।