Breaking News

मनाली में आपदा से बचकर लौटे नितिन कुकरेजा ने सीएम को बोला थैंक्स

खराब मौसम के चलते मनाली में विषम परिस्थितियों से बचकर सकुशल लौटे हिसार के मॉडल टाउन निवासी नितिन कुकरेजा ने शनिवार को सीएम मनोहर लाल से मुलाकात कर राहत कार्यों के लिए उनका धन्यवाद किया। मेयर गौतम सरदाना के साथ पहुंचे नितिन ने बताया कि वह अपने किसी रिश्तेदार की शादी में हिस्सा लेने के लिए मनाली गए थे।

9 जुलाई को आलू ग्राउंड के नजदीक बारिश से सड़क बह गई। इसके बाद एक भवन की छत पर 25 से 30 लोगों ने आश्रय लिया। परिजनों ने मेयर गौतम सरदाना और डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा से बात की। दोनों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बात कर घटना की जानकारी देकर मदद मांगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रात को करीब 1:30 बजे मेरे से फोन पर बात की थी, जिसके बाद स्थानीय उपायुक्त व अन्य अधिकारियों ने बाहर निकला था।

About ANV News