पराठे अचार भी बसों में रह गए ,मोदी को लेकर लोगो की नाराजगी जयराम पर पड़ेगी भारी ,सुधीर शर्मा ।।भाजपा के रोड शो ने मुख्यमंत्री को आइना दिखा दिया है और हार सामने दिखने लगी है ,ये बात पूर्व मंत्री कांग्रेस सुधीर शर्मा ने कही ।।सुधीर ने कहा प्रदेश के बेरोजगार युवा कल अपने हक की लड़ाई के लिए सड़क पर निकले तो उनकी क्या गलती थी ,अपने हक की आवाज उठाना गलत नहीं हो सकता और जब युवा सड़क पर उतरा है तो एक बात स्पष्ट है की प्रदेश में जयराम। का जाना तय है ।उन्होंने कहा की रात भर युवाओं को जेल में रखा गया ,भूखे प्यासे ये लोग रात भर जेल में रहे ,पानी और खाना तक इन्हें नहीं दिया गया जिसकी हम निंदा करते हैं।। सुधीर ने कहा भाजपा के रोड शो को लेकर निराशा इस कदर थी की बसें और उस में खाना तक भेजा गया लेकिन कोई भाजपा के परांठे और आचार तक खाने केलिए बस में बही बैठा मतलब छोटे सेनलेकर बड़े प्रोलाभन सब पूरी तरहां बिफल नजर आए जो सरकार की बिफलाता को दर्शाता है ।उन्होंने कहा प्रदेश से जयराम सरकार की तयारी है और जो माहौल बना है उस में रिवाज बदलाने के चक्कर में कहीं सिराज ही ना बदल जाए ।
