Breaking News
Noida Cylinder Blast

Noida Cylinder Blast: समोसा बनाते वक़्त फटा LPG गैस सिलिंडर, 6 लोग घायल; 4 की हालत गंभीर

दिल्ली से सटे नोएडा में कोतवाली सेक्टर-39 क्षेत्र के गांव सलारपुर में शनिवार यानी आज दोपहर समोसा बनाते वक़्त LPG का छोटा गैस सिलेंडर फट गया। गैस सिलिंडर फटने के कारण 7 लोगों झुलस गए। हादसे के तुरंत बाद ही घायलों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। गांव सलारपुर में एक भूप सिंह नमक व्यक्ति के मकान में रणधीर नामक व्यक्ति किराए पर रहता हैं। शनिवार दोपहर वह अपने गैस चूल्हे पर समोसा बना रहे थे, उसी दौरान LPG के छोटे सिलेंडर में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और कुछ ही मिनटों में वह सिलेंडर फट गया।

गैस सिलिंडर फटने के कारण आग की चपेट में आने वाले लोग, जिला बदायूं की मालती देवी (50), जिला जालौन के विजय (32), विजय की पत्नी माया (25), विजय का पुत्र कान्हा (11), बिहार की गुड़िया (32), रणधीर और सरोज (22) झुलस गए।

इलाके में सिलेंडर फटने की आवाज इतनी ज्यादा तेज थी कि उसकी फटने की आवाज़ काफी दूर तक सुनाई दी। हादसा दोपहर के समय हुआ और हादसा के तुरंत बाद ही मदद के लिए हाथ आगे बढ़े और घायल लोगों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जिसके बाद हादसे में घायल सभी लोगों का उपचारी जारी हैं। हालांकि, हादसे में झुलसे चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने भी हादसे की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अभी घायल अस्पताल में भर्ती हैं और पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही हैं।

About ANV News

Check Also

UP News

BTech छात्र से मोबाइल लूटने वाला आरोपी हुआ एनकाउंटर में ढेर, जाने क्या हैं पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में आज गाज़ियाबाद पुलिस ने आज सोमवार को इंजीनियरिंग (BTech) की …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share