हिमाचल प्रदेश के ऊना के गगरेट क्षेत्र में नशीले कैप्सूल बरामद होने के कारण पकड़े गए पार्षद वीरेंद्र कुमार के घर से अब अवैध शराब की 210 पेटियां बरामद हुई हैं। दरअसल, पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी कि अवैध शराब छुपाने की कोशिश की जा रही थी. जिस कारण पुलिस ने सुबह आठ बजे ही पार्षद के घर पर छापेमारी की। जिस दौरान पुलिस को पार्षद के घर से शराब की कुछ पेटियां बाथरूम और बाकी घर के पास झाड़ियों से बरामद हुई।
28,560 नशीले कैप्सूल बरामद होने के मामले में बीते शुक्रवार शाम को पार्षद वीरेंद्र को गिरफ्तार किया गया था। रिमांड पर पूछताछ के बाद पुलिस के हाथ अवैध शराब की बड़ी खेप लगी है। नशीले कैप्सूल के मामले में पार्षद समेत चार और लोगों को गिरफ्तार किया गया हैं। पुलिस चार दिन का रिमांड लेकर आरोपियों से पूछताछ कर रही है। मामले में और बड़े खुलासे होने की उम्मीद है। हालांकि, पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं|