Saturday , September 7 2024
Breaking News

Una: नशीले कैप्सूल्स के साथ पकड़े गए पार्षद वीरेंद्र कुमार के घर से अब अवैध शराब की 210 पेटियां हुई बरामद।

हिमाचल प्रदेश के ऊना के गगरेट क्षेत्र में नशीले कैप्सूल बरामद होने के कारण पकड़े गए पार्षद वीरेंद्र कुमार के घर से अब अवैध शराब की 210 पेटियां बरामद हुई हैं। दरअसल, पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी कि अवैध शराब छुपाने की कोशिश की जा रही थी. जिस कारण पुलिस ने सुबह आठ बजे ही पार्षद के घर पर छापेमारी की। जिस दौरान पुलिस को पार्षद के घर से शराब की कुछ पेटियां बाथरूम और बाकी घर के पास झाड़ियों से बरामद हुई।

28,560 नशीले कैप्सूल बरामद होने के मामले में बीते शुक्रवार शाम को पार्षद वीरेंद्र को गिरफ्तार किया गया था। रिमांड पर पूछताछ के बाद पुलिस के हाथ अवैध शराब की बड़ी खेप लगी है। नशीले कैप्सूल के मामले में पार्षद समेत चार और लोगों को गिरफ्तार किया गया हैं। पुलिस चार दिन का रिमांड लेकर आरोपियों से पूछताछ कर रही है। मामले में और बड़े खुलासे होने की उम्मीद है। हालांकि, पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं|

About admin

Check Also

हिमाचल में ट्रांसफर पर पूर्ण रोक, सरकार ने जारी किए आदेश

हिमाचल प्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के तबादलों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *