Thursday , April 18 2024
Breaking News

पंजाब में अब DJ पर नाचने को लेकर बड़े आदेश जारी

पंजाब में सरकार बदलते ही DJ वालों पर सख्ती कर दी गई है।

पुलिस ने शादी या अन्य समारोह में डीजे पर अश्लील, शराब और हथियार प्रमोट करने वाले

गीत चलाने पर रोक लगा दी है। इस बारे में ADGP (लॉ एंड ऑर्डर) ने सभी पुलिस कमिश्नर

(CP) और SSP को फरमान भेज दिया है। जिसमें उन्हें अपने इलाके में DJ वालों पर नजर रखने को कहा गया है।

ADGP का फरमान मिलते ही राज्य में सभी एसएचओ को इस बारे में हिदायत जारी कर दी है।

ADGP ने अपने आदेश में कहा कि पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने सिविल रिट पिटीशन में इस संबंध में फैसला दिया था।

जिसमें HC ने कहीं भी अश्लीलता, शराब, ड्रग्स, हथियार, गैंगस्टर कल्चर को बढ़ाने वाले गीतों को न बजाने को कहा था।

इसके बावजूद अभी भी कई DJ वाले ऐसे गीत बजा रहे हैं। जिन पर तुरंत रोक लगाई जानी चाहिए।

चंडीगढ़ के रहने वाले समाज सेवी पंडितराव धरनेश्वर ने DGP वीके भावरा को शिकायत की थी कि

पंजाब में धड़ल्ले से शराब और गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले गीत बज रहे हैं।

इस बारे में तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए। जिसके बाद डीजीपी ने एडीजीपी के जरिए यह आदेश जारी किए हैं।

About admin

Check Also

विधायक राजकुमार चब्बेवाल हुए आम आदमी पार्टी में शामिल

पंजाब में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस विधायक दल के उप नेता और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *