अब सरकारी स्कूलों के बच्चे हाई टेक होंगे, जींद के झांझ गांव में आधुनिक स्किल लैब शुरू हो गयी है. उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने देर शाम इसका उद्धघाटन किया, लैब में तीन वोकेशनल कोर्स, रिटेल-ब्यूटी एंड वेलनेस और इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी चलाये जायँगे। लैब में 21 लैपटॉप, 40 बच्चो के बैठने की जगह और अन्य सामान रखा गया है , स्कूल में बिजली की समस्या न आये इसके लिए सोलर पैनल से 24 घण्टे बिजली दी जाएगी, इस तरह की हरियाणा में 100 लैब स्थापित की जाएगी। NSDC, मानव रचना शिक्षण संस्थान, KEDMAN और हरियाणा सरकार मिलकर ने पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है प्रदेश में अब तक 14 लैब लग चुकी हैं, ग्रामीण स्तर के बच्चो को निजी क्षेत्रों की जरूरत के हिसाब से तैयार करना इसका उद्देश्य रहेगा, 9वी क्लास से 12 क्लास तक के बच्चो को इस लैब में ट्रेनिंग दी जाएगी।