Breaking News

अब पेपरलेस होगी जिला पुलिस

(विपन शर्मा )- जिला कांगड़ा पुलिस जल्द ही ई-ऑफिस/पेपरलेस ऑफिस की लांचिंग करने जा रही है। इसकी लांचिंग से जहां पुलिस की जवाबदेही बढ़ने के साथ काम में पारदर्शिता आएगी। इसके लिए पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को बकायदा ट्रेनिंग दी जा रही है। साथ ही पुलिस अधिकारियों के आईडी भी जनरेट किए जा रहे हैं। 

ई-ऑफिस/पेपरलेस ऑफिस को लेकर जिला पुलिस मुख्यालय धर्मशाला के एसपी कार्यालय सभागार में दो दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला में जिला भर के पुलिस ऑफिशियल को ई-ऑफिस बारे जानकारियां दी जा रही हैं। साथ ही रिसोर्स पर्सन द्वारा पुलिस अधिकारियों को ई-ऑफिस के फायदे भी बताए जा रहे हैं। 

गौरतलब है कि ई-ऑफिस व्यवस्था लागू होने से पुलिस कार्य में पारदर्शिता आएगी, जवाबदेही बढ़ेगी, डाटा सुरक्षा और डाटा अखंडता सुनिश्चित करने, कर्मचारियों की ऊर्जा और समय को अनुत्पादक प्रक्रियाओं से मुक्त करके नवाचार को बढ़ाना देना है। ई-ऑफिस सरकार के नेशनल ई-गर्वनेंस प्रोग्राम के मिशन मोड प्रोजेक्ट के तहत स्थापित किए जा रहे हैं। 

कांगड़ा पुलिस की ओर से ई-ऑफिस और पेपरलेस ऑफिस के लिए वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जिलाभर के पुलिस ऑफिशियल की आईडी जनरेट की गई है, क्योंकि जल्द ही जिला में ई-ऑफिस, पेपरलेस ऑफिस को लांच किया जाएगा। ई-ऑफिस से जवाबदेही बढ़ती है, पारदर्शिता बढ़ती है।

About ANV News

Check Also

परिवहन विभाग ने बसों को सीज कर एचआरटीसी की वर्कशाप में किया खड़ा

परिवहन विभाग के  आरटीओ कार्यालय के स्टाफ ने औद्योगिक क्षेत्र झाड़माजरी में सडक़ पर बिना …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share