Breaking News

चंडीगढ़ वासियों पर अब बढ़ जाएगा बिजली और पानी का बोझ

चंडीगढ़ वासियों पर अब बिजली और पानी का बोझ बढ़ जाएगा। आज से पानी के दाम पांच फीसदी तो बिजली के दाम में करीब 10 फीसदी की बढ़ोतरी हो जाएगी। ली कार्बूजिए सेंटर, कैपिटल कांप्लेक्स, पियरे जेनरेट म्यूजियम आदि को देखने के लिए भी लोगों को पैसे देने होंगे। इसके अलावा शनिवार से शहर में नई आबकारी नीति लागू हो जाएगी, जिसके तहत शराब के ठेके अब रात 12 बजे तक खुले रहेंगे। शहरवासियों की आमदनी बढ़े न बढ़े पानी, बिजली समेत अन्य जरूरत की चीजों के दाम बढ़ते जा रहे हैं। नगर निगम ने तय किया हुआ है कि हर साल एक अप्रैल से बिना किसी मंजूरी के पानी के दाम पांच फीसदी बढ़ जाएंगे। इसके लिए किसी तरह के आदेश व अधिसूचना की भी जरूरत नहीं है। पानी के बिल का 10 फीसदी सीवरेज शुल्क भी लोगों को देना होगा। इस बढ़ोतरी का असर सीधे आम आदमी की जेब पर पड़ेगा। हालांकि एक अच्छी खबर भी है कि नगर निगम की तरफ से शनिवार से विभिन्न मार्केटों में एक एक दुकान से कूड़ा उठाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। इससे दुकानदारों को राहत मिलेगी। उन्हें कूड़े को फेंकने के लिए दूर नहीं जाना होगा।

About ANV News

Check Also

मानवता की मिसाल: तीन बच्चों की गुमशुदा “गर्भवती” मां को परिवार से मिलवाया

प्रदेश के सभी जिलों में स्थापित एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट्स बिछड़े लोगों को मिलाने का …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share