सरकाघाट। अटारी से लेह वाया हमीरपुर – टौणी देवी आवाह देवी – सरकाघाट – धर्मपुर- मंडी बन रहे एनएच 03 के निर्माण और अनियमताओं का मामला विधानसभा में गूंज गया है। सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से सत्तारूढ़ कांग्रेस विधायक राजेन्द्र राणा ने निर्माणकार्य की क्वालिटी और अनियमताओं की उच्च स्तर कमेटी बना कर जाँच करवाने की मांग भी की है। उन्होंने विधानसभा में सड़क की बदहाली पेयजल पाईप टूटने, ड्रेनेज से आ रही समस्याओं, मुआवजे में अंतर, निर्माण कंपनी द्वारा लोगों को डराने और डम्पिंग साईट कोल्हू सिद्ध की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया।
राजेद्र राणा ने कहा कि पहली बरसात में निर्माण कम्पनी की लापरवाही देखने को मिली। कई डंगे गिर गए। सड़क की मरम्मत न होने से बड़े-बड़े गड्डे पड़ गए हैं। आवाज उठाने वालों के खिलाफ पुलिस में केस करने की धमकी दी जा रही है। राजेन्द्र राणा ने कहा कि मुआवजे की राशि में भी पहुँच वालों को फायदा दिया गया है। एनएच बनने से पहले ही 1999 से एनएच रोड टैक्स लिया जा रहा है जो कि गलत है। राजेन्द्र राणा ने लोकनिर्माण मंत्री से निवेदन किया कि इस मामले को गंभीरता से लिया जाए। क्वालिटी को लेकर जो कम्प्रोमाइज किया जा रहा है उस पर हाई लेवल की कमेटी बनाकर जो भी गलत काम हुआ कम्पनी के खिलाफ कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि कई जगह निर्मात कम्पनी ने लिंक रोड पर मलबा फेंक कर लोगों की परेशनियों और बढ़ा दी है। इसलिए सारे मामले की हाई लेवल कमेटी बनाकर करना जरुरी है।
गडकरी के पास पहले ही पहुंच चुका है मामला
पिछले एक साल से निर्माणधीन इस हाइवे में बरती जा रही अनियमिताओं और घटिया निर्माण को लेकर जिला पार्षद वंदना गुलरिया की अगुवाई में करीब एक दर्जन जिला परिषद सदस्य दिल्ली में हमीरपुर के एक सांसद और माननीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर की अध्यक्षता में सड़क व भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर शिकायत पत्र सौंप चुके हैं। मंत्री ने इस मामले को लेकर नाही को कड़े निर्देश जारी किए है।
विधायक करवा चुके हैं एफआईआर दर्ज
कंपनी की इस लापरवाही और बरसात से पहले ही खुदाई कर देने के कारण दर्जनों घरों को खतरा पैदा करने को लेकर धरमपुर के विधायक चंद्रशेखर पहले ही कंपनी के ठेकेदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा चुके हैं।
भाजपा विधायक ने खोल रखा है मोर्चा
सत्ता पक्ष तो सत्ता पक्ष विपक्ष के विधायक दिलीप ठाकुर ने पहले ही कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है बल्कि प्रभावित जनता को साथ लेकर एक बड़ा आंदोलन शुरू कर दिया है।