Breaking News
Mandi News

Mandi Kol Dam: NTPC कोल बांध के जलाशय में फंसे 10 लोगों को किया रेस्क्यू, सुबह 3 बजे तक चला अभियान|

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण जगह-जगह तबाही मची हुई हैं. वही अब मंडी और बिलासपुर जिले की सीमा पर बने 800 मेगावाट क्षमता के NTPC के कोल बांध (NTPC Kol Dam) के जलाशय में 10 लोग फंस गए थे, जिनको बचाव अभियान के तहत बचा लिया गया है। मंडी के डीसी अरिंदम चौधरी ने बताया कि भारी बारिश के चलते जल स्तर बढ़ने के कारण कोल बांध जलाशय में नाव में फंसे दस लोगों को सुबह लगभग 3 बजे बचाया गया। बांध में फंसे हुए 10 लोगों में पांच लोग वन विभाग (Forest Department) के अधिकारी तथा कर्मचारी और साथ ही पांच स्थानीय लोग भी शामिल थे। (Mandi News)

मौके पहुंची CISF और NDRF की टीमें

मंडी के डीसी अरिंदम चौधरी ने बताया कि जैसे ही उनको इस बात की जानकारी मिली तो प्रशासन ने सलापड़ से एनडीआरएफ (NDRF) की टीमें मौके पर भेज दी है। आपको बता दें कि मंडी और बिलासपुर जिले की सीमा पर बने 800 मेगावाट क्षमता के एनटीपीसी के कोल बांध के जलाशय में 10 लोग फंस गए थे। जानकारी मिलते ही CISF और हिमाचल पुलिस के जवानों ने भी मौके पर पहुंच कर मोर्चा संभाला था। हालांकि, बांध में फंसे सभी लोगो को बचाव अभियान के तहत सुरक्षित बचा लिया गया हैं| (Mandi News)

About ANV News

Check Also

Himachal News

धर्मपुर किसान उत्पादक सहकारी सभा द्धारा आज व्यवसायिक प्लान तैयार करने की कार्यशाला आयोजित की गई

धर्मपुर किसान उत्पादक सहकारी सभा द्धारा आज अम्बेडकर भवन सजाओपीपलु में अपना व्यवसायिक प्लान तैयार …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share