हरियाणा के नूंह में पिछले बार भी जलाभिषेक यात्रा के दौरान हिंसा भड़की थी. जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट हैं. वही, अब सोमवार यानी (28 अगस्त) को होने वाली VHP और बजरंग दल की प्रस्तावित जलाभिषेक यात्रा से पहले जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। प्रशासन पहले हुई यात्रा के दौरान पूरे जिला में हुई हिंसा को देखते हुए इस बार यात्रा को अनमति नहीं दे रहा है। हालांकि, जिले में शनिवार दोपहर से इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। वहीं, जिले में एहतियात के तौर पर धारा 144 भी लागू कर दी गई है। (Nuh Violence)
57 स्पेशल डयूटी मजिस्ट्रट किए गए नियुक्त
पिछले बार हुई हिंसा को देखते हुए इस बार प्रशासन बहुत अलर्ट हैं और प्रशासन द्वारा जिले की सभी सीमाओं को आज शाम से ही सील कर दिया जाएगा। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 57 स्पेशल डयूटी मजिस्ट्रट नियुक्त किए गए हैं।
वही, सुबह 11 बजे अधिकारियों की बैठक हुई. जिसमें फरीदबाद के मंडलायुक्त के अलावा 31 जुलाई से ही नूंह में कैंप कर रही ADGP ममता सिंह नोडल ऑफिसर अजीत बालाजी जोशी उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा, पुलिस अधीक्षक नरेंद बिजारणियां समेत कई अधिकारी शामिल थे| इस बार नूंह प्रशासन काफी अलर्ट हो चुकी हैं और ये इसलिए ताकि पिछली बार जैसी स्थिति द्वारा से उत्पन्न न हो सके. जिले की सीमाओं पर पुलिस के अलावा आरएएफ, आइटीपीपी और अन्य अर्धसैनिक बलों को जवान तैनात किए जा रहे हैं। शाम को पूरे जिले में फ्लैग मार्च निकालने की तैयारी है।
प्रशासन द्वारा 28 अगस्त को स्कूल-कॉलेज तथा अन्य शिक्षण संस्थाए बंद रहेंगी। इसके साथ ही बैंकों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। जिसके लिए उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधिकारी से लेकर बैंक अधिकारियों को निर्देश भी दे दिए हैं। उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 28 को निकाली जा रही संभावित जलाभिषेक यात्रा के दौरान सर्तकता के चलते यह निर्णय लिया गया है। उपायुक्त का कहना है कि यात्रा में शामिल लोगों को सीमा पर ही रोक लिया जाएगा। (Nuh Violence)
यात्रा से पहले प्रशासन हुआ अलर्ट, बॉर्डर किए जा रहे हैं सील
जिला प्रशासन नूंह द्वारा अनुमति प्रदान ना करने के बावजूद भी विभिन्न हिंदू संगठनों द्वारा 28 अगस्त को नूंह के नल्हड़ मंदिर से निकाली जाने वाली संभावित बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने जहां एक ओर हरियाणा के साथ लगते अन्य प्रदेशों की सीमाओं को सील कर दिया है। वहीं सुरक्षा के भी कड़े प्रबंध किए हैं। हालांकि, हिन्दू संगठन इसके बावजूद जलाभिषेक यात्रा निकाल रहे हैं लेकिन पुलिस द्वारा सभी सीमाओं को सील कर दिया गया हैं|
जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए फरीदाबाद मंड़लायुक्त विकास यादव ने 32 स्पेशल डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। गुप्तचर विभाग पूरी तरह से सक्रिय है। हर घटना पर कड़ी नजर लगाए हुए है। कहीं 31 जुलाई 2023 वाली चूक फिर से ना हो जाए इसीलिए ये अपने अधिकारियों को पल-पल की खबर दे रहे हैं। (Nuh Violence)
हालांकि, जलाभिषेक यात्रा को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है ताकि पिछली बार की तरह इस बार वैसे हालात पैदा न हो. 27 व 28 अगस्त को नूंह जिले का कोई भी अधिकारी व कर्मचारी अपने मुख्यालय को नहीं छोड़ेगा। यदि किसी अधिकारी या कर्मचारी ने अपना मुख्यालय छोड़ा या जिले से बाहर गए तो उनके विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही अगर कोई बाहरी व्यक्ति जिले में आएगा तो उसे सीमा पर ही रोककर वापस कर दिया जाएगा। – धीरेंद्र खड़गटा, उपायुक्त नूंह
आपको बता दें विश्व हिंदू परिषद (VHP) व बजरंग दल द्वारा 31 जुलाई को नल्हड़ मंदिर से शुरू की गई बृजमंड़ल जलाभिषेक यात्रा के दौरान हिंसा हो गई थी और ये हिंसा काफी बढ़ गई थी. जिस कारण यह यात्रा अधूरी रह गई थी। जिले में हिंसा के बाद से काफी तनाव व्याप्त हो गया था। अब इस अधूरी रह गई धार्मिक यात्रा को 28 अगस्त 2023 को पूरी करने के लिए विभिन्न हिंदू संगठनों ने शंखनाद कर दिया है। इसमें कई प्रदेशों व हरियाणा के कई जिलों से हिंदू संगठनों के लोगों के शामिल होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। हालांकि, प्रशासन ने सभी सीमाओं को सील कर दिया हैं और हर चीज़ पर कड़ी नज़र बनाए हुए हैं| (Nuh Violence)