(संजीव महाजन)- नूरपुर सिविल अस्पताल में नूरपूर विधायक रणवीर सिंह निक्का ने दौरा किया जहां और अस्पताल चल रही कमियों व सुविधाओं का जायजा लिया और उनमें जल्द ही सुधार लाने का आश्वासन दिया
विधायक रणवीर सिंह निक्का ने कहा कि नूरपुर का यह अस्पताल पांच विधानसभाओं को स्वास्थ्य लाभ देता है जिसमें नूरपुर, इंदौरा,फतेहपुर, ज्वाली और चम्बा की भटियात विधानसभा शामिल है जहां से काफी संख्या में मरीज इस अस्पताल में आकर स्वास्थ्य लाभ लेते है।उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में मातृ-शिशु अस्पताल भी बनकर तैयार हो गया जिसका मात्र फंक्शनल होना बाकी है।उन्होंने कहा कि इसके लिए उन्होंने विधानसभा में भी आवाज उठाई थी कि इस अस्पताल को शीघ्र स्वाथ्य सेवा में लाया जाए ताकि मरीजों को मंहगें अस्पतालों की तरफ रुख ना करना पड़े ।उन्होंने कहा कि अस्पताल में व्हीलचेयर, स्ट्रेचर और ईसीजी मशीन की कमी है जिसे लेकर वो अपनी विधायक निधि से चार स्ट्रेचर, चार व्हीलचेयर और ईसीजी मशीन का प्रावधान कराएंगे।
उन्होंने कहा कि अस्पताल में दवाइयों की सप्लाई में काफ़ी कमी आने की शिकायतें आई है जिसे लेकर वो विधानसभा में बात रखेंगे।उन्होंने कहा कि पिछली भाजपा सरकार ने हिमकेयर योजना चलाई हुई थी जिसमें आम जनता को बहुत लाभ मिल रहा था लेकिन जब उन्होंने अस्पताल का दौरा कर मरीजों का हाल जाना तो मरीज़ों के अनुसार उन्हें इस योजना का लाभ नही मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि सरकारें आती जाती रहती है लेकिन जनता कि सुविधाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं को बन्द नहीं करना चाहिए और इसे लेकर भी आवाज बुलंद करेंगे।