नूरपूर| (संजीव महाजन) : नूरपूर ब्लाक की खेल पंचायत में एक परिवार ने पंचायत पर जमकर गुब्बार निकाला।इस परिवार का कहना है कि इस बारिश में उनकी लगभग दस कनाल भूमि पानी मे बह गई।उन्होंने इसके लिए पंचायत को जिम्मेदार बताया।इनकी माने तो इन्होंने कई बार पंचायत को बताया कि उनकी जमीन के साथ क्रेटवाल लगाई जाए लेकिन हर बार उन्हें मात्र आश्वासन ही मिला और आज आलम यह है कि उनकी लगभग दस कनाल भूमि पानी मे बह गई। (Himachal News)
प्रभावित बलबीर सिंह ने बताया कि हर बार पंचायत में आम जलास में उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों के आगे अपनी समस्या रखी लेकिन परिणाम ढाक के तीन पात रहा। वही पंचायत प्रधान जगदेव सिंह की माने तो लगभग डेढ़ करोड़ के कामों की शेल्फ़ उन्होंने तैयार की है, लेकिन ब्लॉक से उन कामों की उन्हें मंजूरी नहीं मिल रहीं।प्रधान की माने तो विभाग मात्र कच्चे कामों की परमिशन ही दे रहा है और पक्के काम की मनाही है।ऐसे में जब तक विभाग से मंजूरी नहीं मिलती तब तक वो असमर्थ है। (Himachal News)