ओपी चौटाला ने किए बड़े चुनावी वादे, युवाओं को 21 हजार भत्ता, बुजुर्गों को 7500 रुपए पेंशन, महिलाओं को 1100 रुपए का वादा, कहा- युवाओं को दूंगा लाखों नौकरियां चाहे मुझे फांसी ही क्यों ना मिले
यमुनानगर में ओमप्रकाश चौटाला ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली और कांग्रेस-बीजेपी समेत जेजेपी पर सियासी हमला बोला..उन्होने कहा कि मैं लाखों युवाओं को नौकरी दूंगा चाहे इसके लिए मुझे फांसी ही क्यों ना मिले
यमुनानगर में पूर्व मुख्यमंत्री और इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने शिरकत की…पार्टी दफ्तर में ओपी चौटाला ने वर्करों के साथ बैठक की और आने वाले चुनावों को लेकर गुरुमंत्र दिया.ओमप्रकाश चौटाला के साथ यमुनानगर से पूर्व विधायक दिलबाग सिंह समेत कई स्थानीय नेता मौजूद रहे…ओपी चौटाला ने पहले कांग्रेस पर भड़ास निकाली और फिर बीजेपी को निशाने पर लिया..ओपी चौटाला ने कहा कि जिस इनेलो के लिए हमने इतनी मेहनत की आज कुछ लुटेरे इस पार्टी को लूटकर चले गए हैं..ओम प्रकाश चौटाला ने कई बड़ी घोषणाएं भी की..उन्होने कहा कि अगर हमारी सरकार सत्ता में आती है तो युवाओं को 21 हजार रुपए भत्ता देंगे, महिलाओं को 1100 रुपए दिए जाएंगे इसके अलावा बुजुर्गों को 7500 हजार रुपए प्रति महीना पेंशन देंगे
ओपी चौटाला ने सड़क पर बैठे पहलवानों को समर्थन दिया और कहा कि आज हम इसी कुशासन के खिलाफ लड़ रहे हैं लेकिन सरकार पहलवानों के साथ गलत रवैया अपना रही है…ओमप्रकाश चौटाला ने आगे कहा कि परिवर्तन यात्रा से बड़ा परिवर्तन प्रदेश में आएगा…
ओमप्रकाश चौटाला का पूरा भाषण राजनीतिक था..ओपी चौटाला ने कार्यकर्ताओं को संदेश दिया है सिर्फ हां या ना से काम नहीं चलेगा अब लोगों के बीच जाकर लोगों से चुनावों में चश्मे का बटन दबाने की अपील करनी है…गौरतलब है कि यमुनानगर में इनेलो लगातार बड़े कार्यक्रम कर रही है ताकि पूर्व विधायक दिलबाग सिंह की पैठ और मजबूर हो सके..अब जनता को तय करना है कि वो किसके वादों में दम देखती है
ReplyReply allForward |