पालमपुर में हिमाचलवासियों को देंगे अरविंद केजरीवाल की “तीसरी गारंटी” | शिक्षा और स्वास्थ्य की दो गारंटियों के बाद देंगे तीसरी बड़ी गारंटी | पालमपुर में “महिलाओं के लिए तीसरी गारंटी” का करेंगे ऐलान | सुबह 11 बजे भगवंत मान और मनीष सिसोदिया पालमपुर में देंगे ‘आप’ की तीसरी गारंटी | बुधा मल कैसल पालमपुर में होगा कार्यक्रम
हिमाचल प्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में कांग्रेस भाजपा के अलावा आम आदमी पार्टी भी प्रदेश में अपना राजनीतिक विस्तार करने की कोशिश कर रही है। आम आदमी पार्टी दिल्ली के केजरीवाल मॉडल पर हिमाचल प्रदेश में चुनाव लड़ने का दावा कर रही है। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान हिमाचल प्रदेश की जनता के लिए तीसरी गारंटी लेकर पालमपुर आ रहे हैं।
पालमपुर में आम आदमी पार्टी महिलाओं से जुड़ी तीसरी गारंटी देगी। इससे पहले शिमला में शिक्षा और ऊना में स्वास्थ्य की गारंटी दी गई है। आम आदमी पार्टी ने प्रदेश की जनता को बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधा देने के दावे किए हैं। साथ ही आम आदमी पार्टी अभी दावा कर रही है कि प्रदेश की जनता कांग्रेस बीजेपी से त्रस्त है और आम आदमी पार्टी को सत्ता में लाने का मन बना चुकी है।