जीरकपुर । पुलिस ने सूचना के आधार पर छापेमारी कर बिना लाइसेंस के दफ्तर खोलने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने छापेमारी दौरान एक पासपोर्ट भी बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 420 आईपीसी और 24 इमिग्रेशन एक्ट के अधीन दो लोगों खिलाफ केस दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस ने मैके से कुलविंदर सिंह निवासी गांव कांबला अंबाला सिटी हरियाणा को गिरफ्तार किया है। दूसरा आरोपी फिलहाल फरार चल रहा है।
मामले के सबंध में जानकारी देते हुए जांच अधिकारी ने बताया कि वह पुलिस पार्टी के साथ मेट्रो माल के नजदीक थे। जिस दौरान उन्हें सूचना मिली कि कोई व्यक्ति वीआईपी सिटी सेंटर में बिना लाइसेंस के इमिग्रेशन दफ्तर चला रहा है और भोले भाले लोगों को विदेश भेजनें के नाम ठगी मार रहा है। जिसके आधार पर दफ्तर की जांच की गई तो उनके पास से कोई लाइसेंस नही मिला और उनके पास से एक व्यक्ति का पासपोर्ट भी बरामद हुआ है। पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है और दूसरा अभी फरार चल रहा है।
Tags breakingnews immigration office without a license On charges of running PUNJAB zirakpur
Check Also
मानवता की मिसाल: तीन बच्चों की गुमशुदा “गर्भवती” मां को परिवार से मिलवाया
प्रदेश के सभी जिलों में स्थापित एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट्स बिछड़े लोगों को मिलाने का …