Breaking News
Haryana News

रक्षाबंधन के पावन पर्व पर प्रदेश की बहनों को हरियाणा सरकार ने मुफ्त बस यात्रा का दिया उपहार|

गुरुग्राम – रक्षाबंधन के पावन पर्व पर प्रदेश की बहनों को मुफ्त बस यात्रा का उपहार देते हुए हरियाणा सरकार ने 36 घन्टे तक मुफ्त बस यात्रा सुविधा दी है। डीसी निशांत कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा जारी निर्देशों के तहत हरियाणा रोडवेज की साधारण बसों में आज 29 अगस्त दोपहर 12 बजे से 30 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक महिलाएं निःशुल्क यात्राएं कर सकेंगी। यह सुविधा दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़ के लिए मान्य होगी। (Haryana News)

डीसी ने कहा कि बहनों को यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए हरियाणा राज्य परिवहन निगम के गुरुग्राम जिलों में स्थित सभी बस अड्डों पर सभी व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिये गए हैं। रक्षा बंधन पर्व के दिन जिन रूट्स पर ज्यादा भीड़ रहेंगी उन रूट्स पर बसों के फेरे बढ़ाने के लिए कहा गया है। डीसी ने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी रक्षाबंधन पर्व पर महिला के साथ 15 साल तक के बच्चे फ्री में सफर कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि इस सुविधा का लाभ लेने के लिए बच्चों के आधार कार्ड साथ अवश्य लेकर चलें। ताकि कर्मचारियों को पता चल सके कि बच्चों की सही उम्र क्या है। (Haryana News)

About ANV News

Check Also

Dr. Ashok Tanwar

आम आदमी पार्टी से कैपियन कमेटी के चेयरमैन डॉ. अशोक तंवर आज फरीदाबाद दौरे पर रहे

हरियाणा के फरीदाबाद में आम आदमी पार्टी से कैपियन कमेटी के चेयरमैन डॉ अशोक तंवर …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share