Breaking News

साइबर जागरुकता दिवस के उपलक्ष पर पुलिस नें साइबर अपराधो से बचनें हेतु किया जागरुक

साइबर जागरुकता दिवस के उपलक्ष पर पुलिस नें साइबर अपराधो से बचनें हेतु किया जागरुक
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त निकिता खट्टर के मार्गदर्शन में जिला में साइबर अपराधियो से बचनें हेतु पुलिस द्वारा जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है इसी अभियान के तहत आज 05.07.2023 को साइबर थाना प्रभारी सोमबीर ढाका के नेतृत्व में साइबर थाना की टीम नें बस

स्टेण्ड सेक्टर 05 पंचकूला लोगो को साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक किया और साथ ही पम्पलेट बांट कर लोगो को जागरुक किया कि किसी भी अन्जान व्यकित के साथ अपनी निजी जानकारी शेयर ना करें ना ही किसी प्रकार ओटीपी शेयर करे इसके अलावा किसी मोबाइल में प्राप्त लिंक पर क्लिक करें । क्योकि साइबर अपराधी मोबाइल में अन्जान लिंक भेजकर आपके साथ ठगी को अन्जाम देते है इसके अलावा जानकरी दी कि इंटरनेट का प्रयोग करते समय किसी बैंक या कम्पनी

इत्यादि का कस्टरमर केयर नम्बर सीदा गुगल से सर्च ना करके बल्कि उसकी वेबसाईट से जानकारी प्राप्त करे । इसके साथ ही बताया की अगर किसी भी व्यकित के साथ किसी भी प्रकार की साइबर सबंधी घटना घट जाती है तो तुरन्त डॉयल 1930 पर कॉल करें इसके अलावा साइबर वेबपोर्टल www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवांए ।
इसके साथ ही थाना प्रभारी सोमबीर ढाका नें बताया कि पुलिस महानिदेशक हरियाणा के मार्गदर्शन में सभी जिलों में महीने के पहले बुधवार को साइबर जागरुक दिवस मनाया जाता है जिस दिवस के उपलक्ष पर पुलिस द्वारा जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक किया जाता है जिस सबंध में आज बस स्टेण्ड सेक्टर 05 तथा सबंधित क्षेत्र सेक्टर 8 व 9 में लोगो साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक किया और उनको साइबर सबंधी बचनें हेतु टिप्स बताए गये ।

About ANV News

Check Also

Dr. Ashok Tanwar

आम आदमी पार्टी से कैपियन कमेटी के चेयरमैन डॉ. अशोक तंवर आज फरीदाबाद दौरे पर रहे

हरियाणा के फरीदाबाद में आम आदमी पार्टी से कैपियन कमेटी के चेयरमैन डॉ अशोक तंवर …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share