आज रामनवमी की पूजा भक्तों द्वारा की जा रही है। नवमी के साथ-साथ आज नवरात्रों का भी समापन हो गया और नवरात्रों के नौवें दिन घरों में कन्याओं का पूजन किया गया। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्म हुआ था और भगवान राम के जन्मदिवस को लोग बड़ी धूमधाम से मंदिरों और कई आयोजनों में मनाते हैं। पुजारी की मानें तो नवरात्रों की आज नवमी है और आज के दिन भगवान राम का जन्म हुआ था। मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा आज के दिन की जाती है और मंदिर में भक्तों का सुबह से ही ताता लगा हुआ है । सुबह हवन करके कन्या पूजन किया गया । मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा करने से भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती है। मां दुर्गा के नौवे रूप सिद्धिदात्री देवी की पूजा की जाती है। भक्तों में इसे लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
