सरकार की ओर से गुड्स टैक्स पर पेनेल्टी और ब्याज माफ करने पर एशिया की सबसे बड़ी ट्रक यूनियन ने सरकार का अभार जताया। यूनियन ने मुख्यमंत्री ओर उपमुयमंत्री को कार्यक्रम में बुलाया था लेकिन समय के अभाव में उन्होंने सी.पी.एस. राम कुमार चौधरी और नालागढ़ के विधायक के.एल. ठाकुर को अभार समारोह में भेजा । इस मौके पर भाजपा नेता व पूर्व विधायक लखविंद्र सिंह राणा भी उपस्थित रहे।
इस मौके पर सी.पी.एस. राम कुमार चौधरी ने कहा कि कोरोना काल के दौरान काम न मिलने पर ट्रक ऑपरेटरो पर काफी देनदारी खड़ी हो गई थी। पूर्व सरकार ने बसों के टैक्स तो माफ कर दिए लेकिन ट्रक संचालकों की अनदेखी की। जबकि बद्दी से भारत के कोने कोने में दवाईयों ढोने में सबसे बड़ा हाथ ट्रक संचालकों का रहा। गुड्स टैक्स जमा न करने पर पूर्व सरकार ने संचालकों पर मूल रकम से अधिक पेनेल्टी और ब्याज निकाल दिया था। ट्रक संचालक पूर्व सरकार के आगे गिड़गिड़ाते रहे लेकिन पूर्व सी.एम. जयराम ठाकुर ने इन संचालकों की अनदेखी की। जिसके चलते बिना परमिट और फिटनेस के कई ट्रक बिना काम के खड़े रहे। वर्तमान सरकार ने आते ही ट्रक संचालकों की जायज मांग को मानते हुए पिछली मंत्रिमंडल की बैठक में वस्तु कर पर लगी पेनेल्टी और ब्याज को समाप्त कर दिया था। जिसकी अधिसूचना अब लागू हो गई है।
विधायक के.एल. ठाकुर ने कहा कि यूूनियन के पदाधिकारियों के साथ वह गुड्स टैक्स पैनल्टी ओर ब्याज को माफ करवाने के लिये मुयमंत्री सुखविन्द्र सिंह सूक्खू से मिले थे। मुयमंत्री ने ट्रक आप्रेटरों की मांग को जायज मानते हुए इसे मान लिया है और ट्रक आप्रेटरों को केबल मूल जमा करवाने को कहा है। कांग्रेस सरकार का ट्रक आप्रेटरों को यह सबसे बड़ा तोफा है। वर्तमान सरकार सभी वर्गो को साथ लेकर चल रही है। इस मौके पर यूनियन के प्रधान हरभजन चौधरी, महासचिव दिनेश कौशल, उप्रधान ईश्वर ठाकुर समेत दर्जनों ट्रक संचालक उपस्थित रहे।