Breaking News

बहादुरगढ़ से होकर गुजर रहे केएमपी एक्सप्रेसवे पर एक बार फिर से दिखा रफ्तार का कहर

बहादुरगढ़ के पास से होकर गुजर रहे केएमपी यानी कुंडली -मानेसर -पलवल एक्सप्रेस-वे पर एक बार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां दो अलग-अलग हादसों में दो लोगों की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है। पहला हादसा आसौदा टोल प्लाजा से गुड़गांव की तरफ चलते ही कुछ दूरी पर हुआ है। जहां एक केमिकल से भरे आईसर कैंटर ने एलपीजी सिलेंडर ले जा रहे ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि कैंटर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस और राहगीरों ने क्रेन की मदद से टेंडर की बॉडी को उखाड़ कर ड्राइवर के शव को बाहर निकाला है। 

वही दूसरा हादसा बाद में टोल प्लाजा के पास हुआ जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार एक व्यक्ति को कुचल दिया। जिसकी वजह से व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।। वहीं ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल लाया गया। केएमपी एक्सप्रेस वे पर तैनात एंबुलेंस ड्राइवर ने बताया कि दोनों ही हाथ से बेहद भीषण हैं। दुर्घटनाओं में मारे गए किसी भी व्यक्ति की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है।

पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी हुई है। देखना होगा कि जांच में क्या कुछ निकल कर सामने आता है और आखिर कब तक मृतकों की पहचान हो पाती है।

About ANV News

Check Also

Bhartiya Kisan Union (BKU)

अपनी मांगों को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन, मुख्यमंत्री के नाम सीटीएम को सौंपा ज्ञापन

सिरसा। किसान भारतीय किसान एकता, बीकेई (BKU) के नेतृत्व में जिलेभर के किसानों ने अपनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share