Breaking News

पानीपत में एक बार फिर शातिर महिला चोर सक्रिय हो गई है

पानीपत में एक बार फिर शातिर महिला चोर सक्रिय हो गई है…जहां शातिर महिला चोर महंगे कपड़े पहनकर घर से निकलती है और चोरी की वारदातों को अंजाम दे रही है…ताजा मामला पानीपत इंसार बाजार स्थित रोहणी ज्वेलर्स से सामने आया है… महिलाये बीती 5 मई को ज्वेलरी खरीदने के बहाने ज्वैलर्स के पास पहुंची जहां शातिर तीनों महिलाओं ने ज्वेलर्स को अलग-अलग वैरायटी की ज्वेलरी दिखाने की बात कह कर ज्वेलर्स को बिजी कर लिया और ज्वेलर्स का ध्यान इधर-उधर होते ही महिलाओं ने दो सोने के कड़े चुरा लिए…ज्वेलर्स सुनील ने बताया कि दुकान में चोरी तो 5 मई को हुई है उन्होंने बताया कि उन्होंने जब अपना स्टॉक चेक किया तो दो सोने के कड़े कम मिले जिसके बाद उनकी शक की सुई भूमि और उन्होंने सीसीटीवी कंगाल ने शुरू किए तो 5 मई की सीसीटीवी फुटेज में तीन महिलाएं सोने के कड़े चुराती हुई दिखाई दे रही है… ज्वेलर्स ने बताया कि करीब 6.5 तोले सोने के कड़े थे जिनकी कीमत करीब साढ़े 4 लाख थी… बैलेंस ने बताया की महिला अच्छे घर की और पढ़ी-लिखी दिखाई दे रही थी जिन्होंने महंगे कपड़े पहन रखे थे और ग्रामीण परिवेश की लग रही थी… ज्वेलर्स ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उन्होंने शातिर तीन महिलाओं के खिलाफ सिटी थाने में शिकायत दे दी है… और पुलिस से महिलाओं को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उनकी ज्वेलरी की रिकवरी करने की भी मांग की है 

 वही पानीपत सिटी थाना पुलिस ने ज्वेलर्स की शिकायत पर अज्ञात तीन महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है…

About ANV News

Check Also

राम कुमार ने बद्दी में जांची सीवरेज, सफाई और यातायात व्यवस्था 

मुख्य संसदीय सचिव (नगर नियोजन, उद्योग एवं राजस्व) राम कुमार ने गत दिवस सोलन ज़िला …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share