पंजाब में फिर एक बार मौसम मौसम का मिजाज बदला। आज पंजाब के कई जिलों में भारी बारिश हुई है। वहीं, लुधियाना में तो सुबह से रात जैसा मौसम हो रहा था और उस दौरान लुधियाना में सुबह अंधेरा छा गया। जिसके बाद मौसम सुहावना हुआ और बाद में शहर में भारी बारिश हुई। वही, ट्राइसिटी में भी आज सुबह से ही बारिश हो रही है। चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली में झमाझम बारिश हो रही है, जिससे लोगों को गर्मी से काफी रहात मिली है।
लुधियाना में शनिवार की सुबह अचानक काले घने बादलों ने शहर को अपनी गिरफ्त में ले लिया और सुबह करीब सात बजे घना अंधेरा छा गया। जिससे जिले में एक दम रात जैसी स्थिति बन गई। करीब बीस मिनट तक अंधेरा छाए रहने के बाद शहर में तेज हवाओं के बीच जोरदार बारिश शुरू हो गई है। बारिश के बाद अब मौसम एकदम से बदल गया है। वहीं, मौसम विभाग के भविष्य-कथन के अनुसार, पंजाब के 10 जिलों में भारी वर्षा की संभावान जताई गई है।
मौसम केंद्र चंडीगढ़ ने सुबह के भविष्य-कथन में पंजाब में लुधियाना समेत राज्य के कई जिलों में सुबह के समय बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार मोगा, फिरोजपुर, होशियारपुर, जालंधर, फगवाड़ा, गुरदासपुर, अमृतसर, नवाशहर, तरनतारन, कपूरथला में भी मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। इन जिलों में अगले तीन घंटे में बारिश हो सकती है। वहीं, मौसम विभाग ने अगले दिन यानी रविवार को इन जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
आपको बता दें कि कल चंडीगढ़ में न्यूतम तापमान 24.2 डिग्री दर्ज किया गया है। वहीं, दिन का तापमान लगभग 35 डिग्री दर्ज किया गया था। जानकारी के अनुसार, चंडीगढ़ में 1100 MM से अधिक वर्षा हो चुकी है। वहीं, शहर के कई हिस्सो में बारिश हुई तो कई हिस्से बिलकुल सूखे रहे। बीते दिन मोहाली में भारत और ऑस्ट्रेलिया के वन डे सीरीज का पहला मैच आयोजित किया गया था लेकिन बारिश के कारण कुछ समय के लिए मैच को बीच में ही रोकना पड़ गया था। हालांकि, मौसम विभाग ने पंजाब के कई जिलों में बारिश की सम्भावना जताई हैं।