Breaking News

सोलन मिनस सड़क को राष्ट्रीय मार्ग बनने से डेढ़ लाख लोगों को मिलेगा लाभ



जिला सिरमौर का सोलन मिनस मार्ग पिछले कुछ समय से चर्चा का विषय बना हुआ है दिन प्रतिदिन सड़क के बिगड़ते हुए हालात और बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं के कारण किसान सभा के सदस्यों ने सोलन मिनस मार्ग को राष्ट्रीय मार्ग बनाने की मांग को पूरा करने के लिए पदयात्रा शुरू कर दी है किसान सभा के सदस्य रविंद्र चौहान ने बताया कि सोलन मिनस मार्च को राष्ट्रीय मार्ग बनाने की मांग पिछले कई वर्षों से रही है 2016 मे केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी के द्वारा सोलन मिनस मार्ग को राष्ट्रीय मार्ग बनाने की घोषणा की थी परंतु अभी तक इस मार्ग को राष्ट्रीय मार्ग बनाने का काम शुरू नहीं हुआ है सोलन मिनस मार्ग के हालात दिन प्रतिदिन बिगड़ते जा रहे हैं जिसके कारण इस मार्ग पर सड़क दुर्घटनाए भी बढ़ती जा रही है उन्होंने बताया कि अगर सोलन मिनस मार्ग को राष्ट्रीय मार्ग बना दिया जाए तो इससे लगभग डेढ़ लाख की आबादी को कई प्रकार के लाभ प्राप्त होंगे और इस क्षेत्र में होने वाली सड़क दुर्घटनाएं भी कम होगी

गौरतलब यह है कि जिला किसान सभा के पदाधिकारी एवं समस्त कार्यकर्ताओं ने इस 114 किलोमीटर की पदयात्रा में जन समर्थन मिल रहा है आज किसान सभा यात्रा पांचवे दिन नोहराधार मुख्य बाजार में प्रवेश हुई तथा नोहराधार तहसीलदार के माध्यम से ज्ञापन भारत के प्रधानमंत्री को प्रेषित किया गया

About ANV News

Check Also

शक्तिपीठ ज्वालामुखी में झंडा रस्म व कन्या पूजन के साथ चैत्र नवरात्र का शुभारम्भ

 पहले दिन सुबह 5 बजे दरवार के कपाट भक्तो के लिए खोले  गए। शक्तिपीठ में …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share