Breaking News

570 पेटी शराब सहित एक व्यक्ति गिरफ्तार

(संदीप सिंह बावा)- जीरकपुर पुलिस ने एक्साइज विभाग के साथ मिलकर सांझे ऑपरेशन के तहत सूचना के आधार पर नाकेबंदी कर एक ट्रक चालक को 570 पेटी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि यह शराब चंडीगढ़ से हरियाणा व उसके साथ लगते हैं राज्यों में भेजी जानी थी पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत 61/1/14 ,78(2) के तहत केस दर्ज किया है पकड़े गए आरोपी की पहचान विजय नबरवाला थाना शाहाबाद डेरी दिल्ली के रूप में हुई है।

पुलिस द्वारा मिली जानकारी अनुसार यह शराब चंडीगढ़ से सस्ते भाव में खरीदकर दूसरे राज्यों में महंगे भाव पर बेचते है। जांच अधिकारी ने बताया कि दिल्ली निवासी ट्रक चालक को 200 फीट रोड पर नाकेबंदी दौरान पकड़ा है। जिसके पास से 570 बोतलें शराब की बरामद हुई है। जिनके खिलाफ पुलिस एकसाइज एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पकड़े गए आरोपी के पास किसी तरह का लाइसेंस या परमिट नहीं था।

About vira

Check Also

राजस्थान रोडवेज बस रोड पर खड़े ट्रक में जा टकराई

 राजस्थान  रोडवेज बस जो कि आज बल्लभगढ़ से सवारियां लेकर राजस्थान भरतपुर जा रही थी …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share