गांव जड़वा निवासी परिजनो ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि गत रात्रि वे अपने घर के अंदर कमरे में सोए हुए थे और मर्तक मक्खन लाल घर के अंदर दरवाजे में सोया हुआ था। रात्रि में करीब 1:30 पर मर्तक मक्खन लाल पेशाब करने के लिए घर से बाहर गया। पेशाब करके घर के आगे पहुंचा तो दो अज्ञात व्यक्ति आए उन्होंने मर्तक मक्खन लाल पर लोहे की रॉड व डंडा से जानलेवा हमला कर दिया और उसको चोटें मारी। उसने बचाओ-बचाओ का शोर किया तो परिजन भाग के घर से बाहर आए और उन्होने देखा कि दो व्यक्ति मर्तक मक्खन लाल को लोहे की रॉड व डंडों से पीट रहे थे। जब परिजनो ने शोर मचाया तो वे मौका से भाग गए। शोर सुनकर परिवार के बाकी लोग भी वहां आ गए। उसके बाद हम एंबुलेंस से मर्तक मक्खन लाल को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल सतनाली लेकर गए। वहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करके रेफर कर दिया जो हम इलाज के लिए नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ लेकर आए जहां पर डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।
Tags breakingnews Haryana haryananews One person died due to unknown reasons in Jadwa village of Mahendragarh. trendingnews
Check Also
हिमाचल में ट्रांसफर पर पूर्ण रोक, सरकार ने जारी किए आदेश
हिमाचल प्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के तबादलों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया …