Breaking News

महेंद्रगढ़ के गांव जड़वा में अज्ञात कारणों के चलते एक व्यक्ति की हुई मौत

गांव जड़वा निवासी परिजनो ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि गत रात्रि वे अपने घर के अंदर कमरे में सोए हुए थे और मर्तक मक्खन लाल घर के अंदर दरवाजे में सोया हुआ था। रात्रि में करीब 1:30 पर मर्तक मक्खन लाल पेशाब करने के लिए घर से बाहर गया। पेशाब करके घर के आगे पहुंचा तो दो अज्ञात व्यक्ति आए उन्होंने मर्तक मक्खन लाल पर लोहे की रॉड व डंडा से जानलेवा हमला कर दिया और उसको चोटें मारी। उसने बचाओ-बचाओ का शोर किया तो परिजन भाग के घर से बाहर आए और उन्होने देखा कि दो व्यक्ति मर्तक मक्खन लाल को लोहे की रॉड व डंडों से पीट रहे थे। जब परिजनो ने शोर मचाया तो वे मौका से भाग गए। शोर सुनकर परिवार के बाकी लोग भी वहां आ गए। उसके बाद हम एंबुलेंस से मर्तक मक्खन लाल को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल सतनाली लेकर गए। वहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करके रेफर कर दिया जो हम इलाज के लिए नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ लेकर आए जहां पर डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।

About ANV News

Check Also

Sirsa News

पंजाबी शिक्षकों ने विधायक शीशपाल केहरवाला का जताया आभार

सिरसा। पिछले लंबे समय से हरियाणा में पंजाबी शिक्षकों की भर्ती न किए जाने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share