(हरियाणा )- हरियाणा के रेवाड़ी में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बनीपुर चौक के पास एक बोलेरो गाड़ी ने सड़क क्रॉस कर रहे एक शख्स को टक्कर मारी। हादसे में उसकी मौत हो गई। सूचना के बाद कसौला थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद फरार हुए कार ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक राजस्थान के अलवर जिले के गांव दादीया निवासी पवन (38) रेवाड़ी जिले के औद्योगिक कस्बा बावल में ड्राइवरी का काम करता था। बीती शाम वह दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित बनीपुर चौक पर सड़क क्रॉस कर रहा था। तभी उसे सामने से आ रही बोलेरो गाड़ी ने टक्कर मार दी।