Breaking News

फोटो की राजनीति करना कोई आम आदमी पार्टी के पार्षदों से सीखे। कांग्रेस

चंडीगढ़। 25 जुलाई
आज चंडीगढ़ नगर निगम की सदन की बैठक में तब एक मोड़ आया जब आम आदमी पार्टी की पार्षद प्रेमलता ने महिला मार्शल को अपनी तरफ खींचा और यह दर्शाने की कोशिश करी की पार्षद को सदन से बाहर निकालने की कोशिश करें है और दूसरी और आम आदमी पार्टी के नेता प्रतिपक्ष और अन्य पार्षदों को भी ऐसे ही मार्शल बुलाकर बाहर निकालने की कोशिश नगर निगम के मार्शल द्वारा करी गई।

कांग्रेस की प्रवक्ता ने कहा कि दोहरा चेहरा आम आदमी पार्टी के पार्षदों का देखने को मिला आज सदन में दिखाने के लिए नारेबाजी करना हर बार की तरह सदन की बैठक को ना चलने देना सदन में शहर के अजेंडे पास ना होने देना और आज जब सदन से बाहर आम आदमी पार्टी के पार्षदों को सस्पेंड कर कर भेजा गया तभी पार्षद प्रेमलता ने सदन से बाहर जाकर मार्शल ओके गले लग कर उनको धन्यवाद किया।

यह क्या दर्शाता है इसका मतलब तो यही हुआ कि नगर निगम के अधिकारी आम आदमी पार्टी और भाजपा हर मुद्दे पर मिली हुई है सिर्फ शहर को शहर वासियों को गुमराह करने के लिए सदन में बड़ी-बड़ी देंगे आम आदमी पार्टी के पार्षद मारते हैं ।

कांग्रेस की प्रवक्ता ने कहा कि ऐसी घटिया राजनीति सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए और शहर के जरूरी मुद्दों में बाधा आम आदमी पार्टी के पार्षद समय-समय पर बनते हैं इस बार भी हर बार की तरह पार्षदों ने शुरू में ही हंगामा शुरू कर दिया।

प्रवक्ता ने कहा कि या तो आम आदमी पार्टी पार्षदों को नगर निगम के एजेंट ए समझ नहीं आते या फिर सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए आम आदमी के पार्षद सदन की बैठक में आते हैं।

About ANV News

Check Also

Om Prakash Dhankar

मौहब्बत की दुकान का बोर्ड लगाकर नफरत फैला रहे है गांधी – भाजपाध्यक्ष धनखड़

झज्जर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने राहुल गांधी के उस बयान पर जुबानी हमला बोलो …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share