हरियाणा। झज्जर में हरियाणा सरकार द्वारा कार्यरत वन स्टॉप सेंटर के स्टॉफ ने भी वेतन न मिलने से नाराज होकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कर्मचारियों ने वेतन न मिलने से नाराज होकर हड़ताल शुरू कर दी है। कर्मचारी कार्यालय तो आ रहे है,लेकिन वह काम कतई नहीं कर रहे है। उनका कहना है कि जब तक उनके बकाया वेतन का भुगतान नहीं हो जाता तब तक वह काम पर वापिस नहीं लौटेंगे। कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें सरकार की तरफ से पिछले दस माह से वेतन नहीं दिया जा रहा है। हालात इस कदर खराब है कि अब उन्होंने सेंटर में केस लेने तक बंद कर दिए है। कारण कि सरकार की तरफ से कोई ग्रांट न मिलने की वजह से सेंटर में आने वाले लोगों के खाने-पीने की व्यवस्था भी उनके पास नहीं है। जिसकी वजह से उन्हें शर्मिन्दगी भी उठानी पड़ती है। कर्मचारियों का कहना था कि वह कार्यालय में तो आ रहे है,लेकिन उन्होंने काम करना छोड़ दिया है। उम्मीद यहीं है कि सरकार उनकी सुनेगी और उनका दस माह का वेतन जल्द से जल्द उन्हें देने के आदेश जारी करने के साथ-साथ सेंटर चलाने के लिए भत्ता भी देगी। लेकिन उन्होंने यह भी चेताया कि यदि सरकार वेतन नहीं देती है तो वह काम पर नहीं लौटेंगे।
