सरकाघाट। सरकाघाट में रह रहे प्रवासी विजय किशोर उर्फ बंटी का एक साल का बेटा गर्म पानी की बाल्टी में गिर जाने से मौत होने की खबर सामने आईहै। मिली जानकारी के अनुसार, प्रवासी विजय किशोर पुराने बसअड्डे पर फल आदि बेचता है। प्रतिदिन की तरह वे सुबह ही अपनी दुकान के लिए निकल गया और दो बच्चे स्कूल चले गए पत्नी अपने काम में जूट गई उसने अपने सोए हुए एक साल के बेटे को नहाने के लिए पानी गर्म कर दिया और पानी की बाल्टी को बैड के पास रख दी और कुछ काम के लिए कमरे से बाहर निकली ही थी कि पीछे से उसका सोया हुआ बीटा उठ गया और नीचे रखी गर्म पानी की बाल्टी में गिर गया। जब मां अंदर आई तो देखा बीटा बाल्टी मे उल्टा पडा था वो चिल्लाई और बच्चे को बाल्टी से बाहर निकाला उतने मे पडोसी भी आ गए। जिसके बाद बेटे को अस्पताल ले गए जहां उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।