Breaking News
Abhay Chautala

सरकार की झूठ और लूट ही करेगी मुख्यमंत्री को सत्ता से बाहर – अभय चौटाला

हरियाणा प्रदेश के लोग 2024 में भाजपा और जेजेपी गठबंधन सरकार को हर हाल में सत्ता से बाहर कर प्रदेश में परिवर्तन लाएंगे। यह कहना है इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला का। वह बहादुरगढ़ में इनेलो कार्यकर्ताओं को 25 सितंबर के दिन चौधरी देवीलाल के जन्मदिवस के अवसर पर कैथल में आयोजित रैली के लिए न्योता देने पहुंचे थे। यहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश की गठबंधन सरकार और कांग्रेस पार्टी पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में जूतम जूता है। कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का नाम हाथ से हाथ तोड़ो अभियान होना चाहिए।

अभय चौटाला का कहना है कि 2024 में प्रदेश के लोग हर हाल में बीजेपी और जेजेपी गठबंधन सरकार को सत्ता से बाहर कर प्रदेश में परिवर्तन लाने का काम करेंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सिर्फ पोर्टल बनाकर लोगों को परेशान करने का काम किया है और यही पोर्टल मुख्यमंत्री को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएंगे। उन्होंने प्रदेश में बाजरे की खरीद नहीं होने पर भी सरकार पर जमकर निशाना साधा। अभय चौटाला का कहना है कि सरकार किसानों को कमजोर करने की कोशिश कर रही है इसलिए ना तो बाजरे की खरीद हो रही है और ना ही धान की खरीद की तैयारी। धान की खरीद 1 सितंबर से शुरू होनी चाहिए थी लेकिन इस दिशा में अब तक कोई कार्य शुरू नहीं किया गया है।

अभय सिंह चौटाला का कहना है कि सरकार की झूठ और लूट ही मुख्यमंत्री को सत्ता से बाहर करेगी। उन्होंने बताया कि कैथल में आयोजित इस रैली में आई एन डी आई ए संगठन से जुड़े देश भर के बड़े-बड़े नेता शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि इस रैली में बीजेपी नेता चौधरी वीरेंद्र सिंह को भी बुलाया गया है। इतना ही नहीं एक सप्ताह बाद आयोजित चौधरी वीरेंद्र सिंह की रैली में भी वे जरूर जाने की बात कह रहे हैं। अभय चौटाला का कहना है कि 25 सितंबर की रैली के बाद आई एन डी आई ए का हिस्सा होने पर वह विचार करेंगे। फिलहाल उनका पूरा फोकस रैली की तैयारी पर है।

हम आपको बता दें कि अभय चौटाला पिछले लंबे समय से प्रदेश भर में परिवर्तन पदयात्रा कर रहे हैं। प्रदेश के 19 जिलों से यह यात्रा होकर गुजर चुकी है। 25 सितंबर को चौधरी देवीलाल के जन्मदिन के अवसर पर उन्होंने एक परिवर्तन रैली का आयोजन किया है। जहां से अभय चौटाला आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश की राजनीति में परिवर्तन लाने की बात कह रहे हैं। लेकिन आने वाले समय में अभय चौटाला की परिवर्तन यात्रा और कैथल में आयोजित परिवर्तन रैली प्रदेश में कितना परिवर्तन ला पाती है यह देखने वाली बात होगी।

About ANV News

Check Also

Bhartiya Kisan Union (BKU)

अपनी मांगों को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन, मुख्यमंत्री के नाम सीटीएम को सौंपा ज्ञापन

सिरसा। किसान भारतीय किसान एकता, बीकेई (BKU) के नेतृत्व में जिलेभर के किसानों ने अपनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share