यमुनानगर गैंगस्टर और गैंगस्टर से जुड़े ठिकानों पर हरियाणा पुलिस का आपरेशन प्रहार। बड़ी संख्या में अवैध असला और 39 लाख से अधिक कैश इस छापेमारी में हुआ बरामद। यमुनानगर के एसपी मोहित हांडा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि ऑपरेशन प्रहार के तहत आज यमुनानगर में गैंगस्टर और गैंगस्टर से जुड़े ठिकानों पर करीब 15 जगहों पर छापेमारी की गई।इसके इलावा अम्बाला में भी 2 जगह छापेमारी की गई।इस दौरान दो देशी कट्टे, एक डमी पिस्टल 18 कॉटरेंज एंटी काट्रेज और अवैध तेजधार हथियार, इसके साथ-साथ 39 लाख से अधिक कैश भारी संख्या में मोबाइल फोन और पेन ड्राइव मिले है
वहीं उन्होंने कहा कि जहां जहां पर अवैध हथियार मिले हैं उन पर मामले दर्ज कर उन लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा।जो अवैध कारोबार से जुड़े जो लोग हैं उनकी प्रॉपर्टी के दस्तावेजों की भी जांच की जाएगी। यह सब लोग हार्ड क्रिमिनल गैंगस्टर्स के सहयोगी है 12 घंटे यह छापेमारी चली। मुख्य तौर से गैंगस्टर काला राणा गैंगस्टर सचिन पंडित ,और विदेश में बैठे बाबू से जुड़े सहयोगियों की लोकेशन पर छापेमारी की गई। उन्होंने कहा कि अभी यह सर्च ऑपरेशन जारी है।300 से अधिक पुलिस कर्मी और अधिकारी इस छापेमारी में शामिल रहे। आज की इस छापेमारी से अपराध से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया है एसपी यमुनानगर ने कहा कि आगे भी इस तरीके की छापेमारी जारी रहेगी।