नगर परिषद नालागढ़ में मंगलवार को बैठक हुई जिसमें प्रदेश सरकार द्वारा लागू किए गए हाउस टैक्स के खिलाफ पार्षदों ने एकजुट होकर विरोध किया।आपको बता दे की गृह कर के विरोध में नालागढ़ शहर के निवासी काफ़ी मात्रा में कमेटी ऑफिस पहुँचे और उन्होंने सभी पार्षदों को गृह कर ना लगाने का अनुरोध किया पार्षदों ने कहा कि शहरवासी गृह कर लगाने के बिल्कुल भी समर्थन में नहीं है जिसके चलते बैठक में खूब हंगामा हुआ। पार्षद संजीव भारद्वाज व वंदना बंसल ने कहा कि यह गृह कर जबरन लगाया जा रहा है और शहरवासियों के विरोध के बाद भी लागू कर दिया गया है जो कि बिल्कुल ग़लत है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि नगर परिषद में कार्यकारी अधिकारी की मनमानी से काम और शहर के लोग प्रभावित हो रहे है।कार्यकारी अधिकारी आरएस वर्मा का कहना है कि पार्षदों ने गृहकर का विरोध जताया है और अब उनकी इस माँग को प्रदेश सरकार के समक्ष विचार करने के लिए भेजा जाएगा । |
Tags himachal pradesh HIMACHALNEWS NAGAR PARISHAD Nalagarh
Check Also
राजेंद्र ठाकुर को बनाया गया भाजपा रेणुका मंडल का अध्यक्ष
रेणुका बीजेपी मंडल के पार्टी ने मंडल की कमान जिले के महामंत्री राजेंद्र ठाकुर को …