Breaking News
Himachal News

हिमाचल प्रदेश में 23 व 24 अगस्त को ऑरेंज अलर्ट, भारी बारिश होने की जारी की एडवाइजरी|

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण फिर से मार झेलनी पड़ सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की जानकारी के अनुसार आगामी 23 और 24 अगस्त को एक बार फिर प्रदेश में भारी बरसात हो सकती है। जिसके चलते प्रदेश के आठ जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हो सकते है, ऐसे में इन 8 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जिसकी मौसम विज्ञान केंद्र ने एडवाइजरी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि आगामी 23 और 24 अगस्त को प्रदेश में भारी बरसात होने की संभावना है। प्रदेश के 8 जिलों में सिरमौर, शिमला, सोलन, हमीरपुर, कांगड़ा, चंबा, बिलासपुर और मंडी में भारी बारिश हो सकती है जिन्हें ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। प्रदेश के कुछ जिलों को येलो अलर्ट पर रखा गया है। इस दौरान फ्लैश फ्लड, बादल फटने और लैंडस्लाइड होने की भी आशंका है। (Himachal News)

About ANV News

Check Also

Himachal News

Himachal: कला अध्यापक राजेंद्र कुमार के जज्बे को सलाम

सरकाघाट। अपने विषय और छात्रों से गहरा लगाव रखने वाले सेवानिवृत कला अध्यापक राजेंद्र कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share