(सूभाष चंदेल)- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बैहल में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बहुत ही धूमधाम से मनाया गया ।
समारोह में पूर्व मंत्री राम लाल ठाकुर ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की, जबकि प्रधानाचार्य मदन लाल की अध्यक्षता में समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यतिथि ने दीप प्रज्वलित कर किया।
प्रधानाचार्य मदन लाल ने मुख्यातिथि को शाल टोपी और समृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया ।
इस मौके पर प्रधानाचार्य ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत कर स्कूल में चल रही गतिविधियों से अवगत करवाया ।
मुख्यातिथि राम लाल ठाकुर ने शिक्षा, खेल,, स्काउट एंड गाइड व अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी बच्चों को पुरस्कारों से नवाजा।
कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहे लगभग 100 से ज्यादा बच्चों को मुख्यतिथि द्वारा नवाजा गया।
इस मौके पर मुख्यतिथि राम लाल ठाकुर ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से बच्चों का मनोबल बढ़ता है और प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा होती है । उन्होंने बच्चों को लगातार परिश्रम करने की भी सलाह दी
इस के साथ ही उन्होंने यह कहा कि अध्यापक व अभिभावक दोनों मिल कर बच्चों में ऐसे गुणों का सृजन करें, जो भविष्य में उन के काम आ सके । विद्यार्थी का जीवन बनाने के लिए अध्यापक व अभिभावक दोनों की ही महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
आज का छात्र कल का देश निर्माता है इनके शिक्षण, अध्यापन, और संस्कारों का रोपण करने का कार्य शिक्षक का ही है, लेकिन माँ –बाप का भी कर्त्तव्य है कि वे भी बच्चों में नैतिक गुणों का बीजारोपण करें। साथ ही उन्होंने अभिभावकों और बच्चों को नशे से बचने के लिए जागरूक किया
इसके उपरान्त स्कूल के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब धमाल मचाई ।
कार्यक्रम के अंत में छात्राओं द्वारा पंजाबी गिद्दा प्रस्तुत किया गया और उपस्थित सभी लोगों को झुमने पर मजबूर कर दिया ।
अंत में प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार के द्वारा मुख्य अतिथि महोदय का पाठशाला में पधारने के लिए और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया ।
इस के साथ ही उन्होंने सभी अभिभावकों, शिक्षकों व कर्मचारियों का भी धन्यवाद किया जिन के सहयोग, लगन, व परिश्रम से यह कार्यक्रम सफल रहा।
अंत में उन्होंने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की
इस मौके पर , खंड विकास अधिकारी संजीव पुरी एस एम सी प्रधान केवल कृष्ण ,,जेई देशराज , बैहल पंचायत की प्रधान कर्मजीत कौर करमजीत कौर कौडांवाली पंचायत के प्रधान प्रदीप कुमार, जगमोहन सिंह उप प्रधान हरपाल ठाकुर , जिन विभागों के कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।