Breaking News

श्रीमद भागवत कथा का आयोजन बुधवार से प्रारंभ

मानकर श्रीमद भागवत कथा का आयोजन बुधवार से प्रारंभ हो गया। इस धार्मिक समागम को सफल बनाने के लिए सभी वर्गों का सहयोग लिया गया है। यह बात ग्राम पंचायत औहर की प्रधान तथा श्रीमद भागवत कथा आयोजन की मुखिया प्रेम लता ठाकुर ने कही। उन्होंने कहा कि आज भी समाज जातिवादी जैसी रूढ़िवादी बेड़ियों से छूट नहीं पाया है लेकिन यदि सामूहिक प्रयास किए जाएं तो समाज में समानता और समरसता लाई जा सकती है। इसके लिए सुनिश्चित किया गया है कि ग्राम पंचायत औहर के हर परिवार का इस कथा यज्ञ में योगदान हो। इससे पूर्व औहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें स्कूली बच्चियों, सहित महिलाओं और बुजुर्गों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। बैंड बाजे की अगवाई में पावन श्रीमद भागवत कथा ग्रंथ को सादर आयोजन स्थल ठाकुर द्वारा मंदिर तक लाया गया।

वहीं औहर पंचायत के उपप्रधान रणजीत वर्धन ने कहा कि इस कथा यज्ञ में वृंदावन से सादर आमंत्रित कथा वाचक बृजेश गोस्वामी जी प्रवचन करेंगे। प्रवचन कार्यक्रम हर दिन दोपहर डेढ़ बजे से साढ़े चार बजे तक होगा। दस मई से शुरू होकर इस कथा का 16 मई को समापन होगा और इसी रोज विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। रणजीत वर्धन ने बताया कि 14 मई को विशाल भगवती जागरण का आयोजन भी किया जाएगा।

About ANV News

Check Also

मुख्यमंत्री ने सड़क हादसों में जान गंवाने वाले कीमती लोगों को बचाने के लिए ‘सड़क सुरक्षा बल’ के गठन की घोषणा की

अमरगढ़ (मलेरकोटला), 9 जूनपंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब में सड़क हादसों में जान …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share