Breaking News

78वां नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया

साहिबजादा जुझार सिंह के जन्म दिवस को समर्पित योगी युवा सेवा सोसायटी गांव भाबत ने 78वां नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया शिविर का उद्घाटन गांव भाबत के समाजसेवी सुखमिंदर सिंह ने किया. इस शिविर के दौरान गुरु हर राय नेत्र चिकित्सालय एवं सुरदरा बिनी भानी जी के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने 317 मरीजों की आंखों की जांच की गई जिनमें से 83 मरीजों को लेंस फिटिंग के लिए चुना गया। बता दें कि यह संस्था अपने पिछले 77 शिविरों के दौरान 15 हजार 319 मरीजों को लेंस उपलब्ध करा चुकी है। इस अवसर पर जत्थेदार बलदेव सिंह बलटाना, दीदार सिंह, दर्शन सिंह, गुरमीत सिंह मनौली, योगी युवा सेवा सोसायटी के अध्यक्ष जगजीत सिंह, जतिंदर सिंह, हरप्रीत सिंह, प्रीतम सिंह, रंजीत धीमान, जोबनप्रीत सिंह, गुरचरण सिंह, जरनैल सहित समाजसेवी सिंहजगदेव सिंह भाबत मौजूद थे।

About ANV News

Check Also

सांसद व पार्टियों द्वारा नए संसद भवन का किया जा रहा बहिष्कार स्थाई या अस्थाई, जनता यह जानना चाहती है : गृह मंत्री अनिल विज

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने नए संसद भवन का बहिष्कार …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share