श्रावण शुक्ल माह के उपलक्ष्य पर आज सुबह ही माता नैना देवी के दिव्य द्वर्शनो के बाद शुक्रवार को ही कांग्रेस कमेटी की बैठक का आयोजन स्वारघाट के लोक निर्माण विभाग में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी एवम पंजाब जिला के खना विधानसभा क्षेत्र से व जिला बिलासपुर के प्रभारी गुरकीरत सिंह कोटली की अध्यक्षता में किया गया इस दौरन आज श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र के स्वारघाट में पूरी गर्म जोशी के साथ स्वागत किया । इस मौके पर पूर्व मंत्री एवं श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र के विधायक राम लाल ठाकुर ने गुरकिरत सिंह कोटली का धन्यावाद किया । गुरकीर्त सिंह कोटली ने कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि एकजुटता से काम करे व कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को इस हल्के से जीत दिलवाए । उन्होंने आह्वान किया है कि कार्यकर्ता अपने बूथ स्तर तक जा कर काँग्रेस पार्टी के लिए बोट मांगे। गुरकीर्त सिंह कोटली ने विधायक राम लाल ठाकुर को संग्रहसील नेता बताया ।इस मौके पर कांग्रेस कमेटी के सचिव विकाश ठाकुर , जिला परिषद के पूर्वे चेयरमैन अमरजीत सिंह बंगा ,युवा नेता सतीश शर्मा सहित सैकड़ों कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया ।
