सोलन के सपरून में स्थित पावर हाउस कॉलोनी में राजकीय प्राथमिक पाठशाला में एक जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन वही स्मार्ट प्री प्राइमरी कक्षा का भी किया गया शुभारम्भ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त बीईओ देवी राम ने शिरकत की। वहीं इस शिविर में सपरून के आसपास रहने वाले 100 के करीब लोगों ने भाग लिया। वही स्कूली छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किया गया।वही कार्यक्रम के दौरान छोटी बच्ची के द्वारा की गई नाटी की प्रस्तुति पर लोगों ने खूब तालियां बजाई। स्कूल की इंचार्ज तनूजा गुप्ता ने बताया की जागरूकता शिविर में स्कूल में शुरू की गई स्मार्ट प्री प्राइमरी कक्षा के बारे में लोगों को जागरूक किया गया की अब सरकारी स्कूलों में भी प्री प्राइमरी कक्षा शुरू हो गई है जिसमे बच्चो को कई तरह की सुविधाएं दी जा रही है। उन्होंने बताया की स्मार्ट प्री प्राइमरी कक्षा बच्चो के खेलने के लिए खिलौने दिन का निशुल्क भोजन किताबें ,बेग दिया जा रहा है उन्होंने बताया कि तीन वर्ष की आयु पूर्ण कर चुका बच्चा प्री नर्सरी क्लास में एडमिशन ले सकता है । उन्होंने सभी लोगों से आह्वान किया कि वह एक बार स्कूल को आकर देखे और अपने बच्चो को स्कूल में दाखिल करवाए
