खण्ड स्तरीय शिक्षा खण्ड स्वारघाट में निपुण भारत- – निपुण- हिमाचल मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत निपुण गेले कार्यक्रम का आयोजन राजकीय प्राथमिक केन्द्र पाठशाला स्वारघाट में मनाया गया। खण्ड स्तरीय इस निपुण मेले का उद्देश्य सरकारी पाठशालाओं में पढ़ने वाले पूर्व-प्राथमिक कक्षाओं ( नर्सरी ) में पढ़ने वाले बच्चों को ‘मुफ्त सुविधाओं के बारे में अभिभावकों को जागरूक किया गया। खण्ड स्त्रोत व्यक्ति LBRCC अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि शिक्षा खण्ड स्वारघाट एवं शिक्षा खण्ड श्री नयना देवी जी ने इस मेले को संयुक्त रूप से मनाया गया जिसमे 22 केन्द्र पाठशालाओं के बच्चों एवं अभिभावको ने भाग लिया। मेले के का मुख्य आकर्षण बच्चों एवं शिक्षकों के द्वारा तैयार की गई शिक्षण सामाग्री को प्रदर्शित किया । छात्रों में एवं शिक्षकों द्वारा अच्छे स्तर की सामाग्री को अभिभावकों के द्वारा बड़ी प्रशंसा की गई एवं सभी ने बड़ी रुचि दिखाई। मुख्य अतिथि के रूप में श्री अरुण कुमार खण्ड परियोजना अधिकारी सर्व- शिक्षा अभियान एवं प्रधानाचार्य श.व.मा.पा. जकातखाना ने शिरकत की। मुख्य अतिथि ने मेले में आए छात्रों एवं अभिभावकों को सरकारी पाठशालाओ में मिलने वाली सुविधाओं पर प्रकाश डाला। पूर्व प्राथमिक कक्षा के जिला समन्वयक श्री संजय शामा ने इन मेलों के उद्देश्य पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में श्री देवेन्द्र कुमार चौहान खण्ड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी, नरेन्द्र कटवाल बी. आर.सी. सी, चन्द्रशेखर, मनजिन्द्र, रणजीत सिंह ठाकुर, सुरजीत, दीप- कुमार, मदन लाल आदि अध्यापकों अभिभावकों ने भाग लिया।
