Breaking News

सरकारी स्कूल ढकोली में पेंटिंग मुकाबले करवाए

जीरकपुर । स्थानीय समाज सेवी संस्था सुखमनी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा भगत सिंह की याद को समर्पित ड्राइंग मुकाबले करवाए गए। जिस में छात्रों को शहीद भगत सिंह की तस्वीर बनाने के लिए कहा गया था। जिस में छात्रों ने रूचि दिखाते हुए बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रोग्राम के दौरान सुखमनी वेलफेयर सोसाइटी की प्रधान नीलम सिंह ने कहा कि पहले दूसरे व तीसरे स्थान पर आने वाले बच्चों को सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही सहयोग करने के लिए प्रिंसिपल को भी सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत की आजादी के महान योद्धा भगत सिंह के बारे में बच्चों को पता होना चाहिए। इसके लिए यह भी एक रास्ता है की बच्चों के दिलों में भगत सिंह की याद को जिंदा रखा जाए। इस मुकाबले से यह भी प्रेरणा मिलती है कि जो बच्चा मिहनत करता है जरूर कामयाब होता है। इस लिए हम सबको मिहनत कर कामयाबी पानी चाहिए जो कभी खत्म नही होती। इस दौरान दविंदर शेखर, शरणजीत, सुमन शर्मा, किरण मल्होत्रा, जय माला, प्रेम सेठी और शैफाली और स्कूल स्टॉफ भी मोजुद था।

About ANV News

Check Also

मानवता की मिसाल: तीन बच्चों की गुमशुदा “गर्भवती” मां को परिवार से मिलवाया

प्रदेश के सभी जिलों में स्थापित एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट्स बिछड़े लोगों को मिलाने का …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share