Breaking News

नगर काउंसिल जीरकपुर पुकार संस्था एवं ग्रीन प्लैनेट सोसाइटी के साथ मिलकर किया कार्यक्रम का आयोजन

नगर काउंसिल जीरकपुर पुकार संस्था एवं ग्रीन प्लैनेट सोसाइटी के साथ मिलकर वन महोत्सव का आयोजन आज से गाजीपुर डेंस फॉरेस्ट लैंड पर हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हल्का विधायक सरदार कुलजीत सिंह रंधावा और स्पेशल गेस्ट के तौर पर कनवर दीप सिंह डी.एफ.ओ मोहाली मौजूद रहें। इस कार्यक्रम में नगर काउंसिल जीरकपुर के कार्यकारी अधिकारी रवनीत सिंह भी मौजूद रहें। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह है कि संस्थाओं द्वारा जो मेहनत के साथ पौधे लगाए जाते हैं उन पौधों को कोई यहां आकर कटे ना। इसके अलावा इस कार्यक्रम में 5 से 7 एसे लोगों को भी सम्मानित किया गया जो वन और पर्यावरण की रक्षा करने के लिए अपने स्तर पर अलग-अलग तरीके से काम कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में आने वाले लोगों को वेस्ट मैनेजमेंट के बारे में समझाया जाएगा और बताया जाएगा कि किस तरीके से कचरे का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इस कार्यक्रम के बाद भी अलग-अलग कार्यक्रम कर लोगों को पर्यावरण के बारे में जानकारी दी जाएगी। ग्रीन प्लेनेट सोसाइटी ने पहले भी इस जगह पर 1800 के करीब पौधे लगाए हैं और आने वाले समय में भी यहां पर जंगल को हरा भरा रखने के लिए और भी पौधे लगाए जाएंगे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह है कि लोगों को यह बताया जाए पेड़ लगाने के बाद उन पौधों को संभालना भी बहुत जरूरी है। इस कार्यक्रम में नगर काउंसिल जीरकपुर की टीम और स्वच्छ भारत अभियान से जुड़े हुए लोगों के साथ साथ
पुकार संस्था एवं ग्रीन प्लेनेट सोसाइटी के लोग भी मौजूद रहें।

About ANV News

Check Also

Sukhpal Singh Khaira

Punjab News: ड्रग्स तस्करी मामले में पंजाब के कांग्रेस MLA सुखपाल सिंह खेहरा हुए गिरफ्तार

पंजाब पुलिस ने आज यानी गुरूवार (28 सितंबर) की सुबह कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खेहरा …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share