Breaking News

गुर्दे व मुत्राशय रोग सम्बन्धी मुफ्त जाँच कैंप का आयोजन

हिमाचल महासभा (रजी॰)चण्डीगढ़ द्वारा फोर्टिस हस्पताल मोहाली पंजाब के सौजन्य से मूत्र रोग विशेषज्ञ डा॰ रोहित डडवाल के विशेष सहयोग स्वरूप चंडीगढ़ में अध्यक्ष पृथ्वी सिंह प्रजापती के कुशल नेतृत्व में गुर्दे व मुत्राशय रोग सम्बन्धी मुफ्त जाँच कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें सरदार चरणजीत सिंह,अघ्यक्ष चण्डीगढ व्यापार मण्डल ने वतौर मुख्य अतिथि व निम्बंस अकैडमी से अजय गुलेरिया व मार्केट अध्यक्ष सरदार बलविन्द्र सिंह जी ने बतौर विशेष अतिथि शिरक्त कि।

बातचीत के दौरान हिमाचल महासभा चण्डीगढ़ के कर्मठ सदस्य शिशुपाल जी ने बताया कि कैंप में तकरीबन 187 लोगो ने डा॰ डडबाल द्वारा दिए विस्तृत लैक्चर को ध्यान पूर्वक सुना और अपनी स्वासथ्य सम्बन्धी समस्याओं को डा॰ डडवाल से साँझा किया व डा॰ साहब ने प्रत्येक समस्या को ध्यानपूर्वक सुना और निदान किया।कैंप के दौरान जरूरतमन्दो को मुफ्त दबाईयाँ भी वितरित कि गई।

अंत में समन्वयक चार जिलों के प्रमुख कशमीर चन्द वर्मा जी ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए प्रत्येक सदस्य द्वारा दिए तन मन धन के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष सहयोग के लिए धन्यवाद किया

About ANV News

Check Also

आईवीवाई अस्पताल, अमृतसर ने गुर्दा प्रत्यारोपण शुरू किया

आईवीवाई अस्पताल, अमृतसर ने शनिवार को गुर्दा प्रत्यारोपण सुविधा शुरू करने की घोषणा की है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share