यमुनानगर के नगला जागीर में 11 एकड़ खेती की जमीन में लगी आग। जिस वक्त आग लगी उस वक्त तेज तूफान चल रहा था देखते ही देखते आप एक जगह से शुरू होते हुए 11 एकड़ में फैल गई। किसानों ने बताया कि गांव नगला जागीर में यह आग लगी किसान सतपाल लोकेश नवाब और कर्नल जिनकी यह जमीन थी यह घटना उस वक्त हुई जब शाम को तलाक और पावर हाउस से बिजली चलाई गई तभी तेज तूफान चल रहा था कि उसके ऊपर लगाए गए स्विच से चिंगारी निकली और देखते ही देखते उसने हमारा लाखों का नुकसान कर दिया उन्होंने बताया कि इसी स्विच की वजह से 31 अक्टूबर को भी ऐसे ही उनकी 2 एकड़ गन्ने की फसल जलकर राख हो गई थी उनका कहना है कि हमारे नुकसान की भरपाई की जाए और साथ ही उन्होंने बताया कि 1966 से लाइन यहां पर चल रही है लेकिन अभी दो-तीन साल पहले यह स्विच बदला गया था जिसकी वजह से बार-बार नुकसान हो रहा है 3 एकड़ जमीन में गेहूं की फसल खड़ी थी बाकी मैं भी आग लगी ऊपर से 11हजार हाई वोल्टेज की तारे जा रही हैं और इसकी वजह से यह नुकसान हुआ है इसलिए हमारे नुकसान की भरपाई की जाए।
