(रितेश चौहान)- जल शक्ति मंडल भराडी (धर्मपुर) से नौकरी से निकाले 169 आउटसोर्स कर्मचारियों ने आज भारतीय मजदूर संघ के झंडे करें रोष रैली निकाली और एससी जल शक्ति विभाग कार्यालय के बाहर जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष मंगतराम नेगी प्रदेश सचिव नरेश ठाकुर और यूनियन के जलशक्ति विभाग के प्रदेश सचिव पंकज शर्मा के नेतृत्व में मजदूरों ने भराड़ी बाजार से लेकर एसई कार्यालय तक विशाल रैली निकाली उन्होंने अधिशासी अभियंता के आदेश के बाद निकाले गए इन 169 कर्मचारियों को 6 माह का वेतन देने और फिर से नौकरी बहाल करने को लेकर जमकर नारेबाजी की संघ और कर्मचारियों ने सामूहिक निर्णय लिया कि अगर इन कर्मचारियों की सेवाएं 1 मार्च तक बहाल नहीं की जाती है तो वह माननीय राज्यपाल और मुख्यमंत्री साथ-साथ जल शक्ति मंत्री को एसडीएम धर्मपुर के माध्यम से ज्ञापन सौंपेंगे उसके बाद भी अगर सरकार ने कोई भी कार्यवाही नहीं की तो 2 मार्च से यूनियन को कड़ा निर्णय लेने पर मजबूर होना पड़ेगा रैली को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष मंगतराम नेगी ने मुख्य्मंत्री और जल शक्ति मंत्री से मांग की कि वह इन गरीब कर्मचारियों और उनके परिवार की तरफ देखते हुए तुरंत इन कर्मचारियों की सेवाएं बहाल करें इसके अलावा उन्होंने पिछले 6 माह से उनका वेतन भी देने की मांग की है.
