ओवरलोडेड ट्रैक्टर ने ली 11 साल के मासूम की जान । मामला फरीदाबाद के पन्हेडा खुर्द गांव का है जहां अपने पिता के साथ सुबह घूमने निकले मासूम को ट्रैक्टर ने पीछे से टक्कर मार दी और फिर कई फुट तक घसीटता हुआ ले गया । बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई , जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया । लगभग ढाई घंटे रोड जाम रहने के बाद पुलिस अधिकारियों के मिले आश्वासन पर ग्रामीणों ने रोड खोल दिया।।
गुस्से में प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं यह लोग पन्हेरा खुर्द गांव के रहने वाले हैं जो इस बात से बेहद दुखी और आक्रोशित हैं कि गांव के ही एक 11 साल के मासूम को ओवरलोडेड ट्रैक्टर ने कुचल दिया जिसके बाद उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों के मुताबिक 11 साल का मासूम अपने पिता के साथ सुबह घूमने निकला था तभी ओवरलोडेड ट्रैक्टर ने उसे पीछे से टक्कर मार दी । ग्रामीणों का आरोप है की गांव के आसपास ईटों के भट्टे होने के चलते सड़कों पर हर समय ओवरलोडेड ट्रैक्टर दौड़ते रहते हैं जिसके चलते सड़क पर चलना भी दूभर हो गया है । उनके मुताबिक कई बार इस बारे में शिकायत किए जाने के बावजूद भी कार्यवाही नहीं होती । ग्रामीणों का आरोप है कि यहां चलने वाले ट्रैक्टरों पर ना तो नंबर होते हैं और उन्हें चलाने वालों के पास लाइसेंस भी नहीं होता ज्यादा ट्रैक्टर चलाने वाले नाबालिक होते हैं , बावजूद उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जाती जिसके चलते इस तरह के हादसे सामने आते हैं।।
गांव में हुए हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर जा पहुंचे और ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया । पुलिस के मुताबिक वह आए दिन ओवरलोड ट्रैक्टर्स का चालान करते हैं लेकिन अब और सख्ती बढ़ाई जाएगी।।