Breaking News

पच्छाद वेटरन्स एसोसिएशन ने मनाया अपना दूसरा स्थापना दिवस

सिरमौर: सराहां में वेटरन्स एसोसिएशन पच्छाद ने मनाया अपना दूसरा स्थापना दिवस इस मौके पर स्वास्थ्य तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ धनीराम शांडिल ने कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस मौके पर वेटरन्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय राजन ने उनका कार्यक्रम में पधारने पर स्वागत किया। इस मौके पर डॉ शांडिल ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि में भी भूतपूर्व सैनिक हूँ और आज सराहां में हुए इस कार्यक्रम में उन्हें अपना फ़ौज का समय याद आ गया। उन्होंने कहा कि आज मुझे गर्व महसूस हो रहा है कि में उन सैनिकों के मध्य हूँ जिन्होंने देश हित मे 1962,1965,1971 तथा कारगिल युद्ध मे हुई लड़ाई के दौरान दुश्मन देश के दांत खट्टे कर देश का गौरव बढ़ाया ऐसे देश की सेवा करने वाले भूतपूर्व सैनिकों के बीच में आज खड़ा हूँ। इस मौके पर डॉ शांडिल ने भूतपूर्व सैनिकों के द्वारा देश व समाज के लिए दिए गए उनके योगदान पर सन्मानित किया गया। इसी के साथ भूतपूर्व अर्धसैनिक बल , फारेस्ट,होमगार्ड, पुलिस,एनसीसी,स्काउट एंड गाइड तथा खेल क्षेत्र में अपना बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले युवाओं को एसोसिएशन ने सन्मानित किया गया। सराहां अस्पताल को अपग्रेड करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जल्द ही सराहां अस्पताल को अपग्रेड कर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जाएगी। इससे पूर्व बाग पशॉग पँचायत स्थित शी हाट में स्वास्थ्य मंत्री का कांग्रेस नेत्री व बाग पशोग पँचायत प्रधान राजेश्वरी शर्मा के द्वारा उनका स्वागत किया गया। जबकि नारग व मलानु के बेड गांव में दो अलग अलग उदघाटन कार्यक्रम में कांग्रेस के दर्जनभर लोग भी न होने के कारण स्वास्थ्य मंत्री खासे नाराज दिखे। जिसके चलते उन्होंने सराहां अस्पताल के निरीक्षण के दौरान कांग्रेसी नेता को लताड़ भी लगा दी।

About ANV News