Breaking News

पदम श्री विद्या नंद सरेक ने किया शिविर का शुभारंभ

(:भारद्वाज:)- बाल विकास परियोजना कार्यलय राजगढ द्वारा उप तहसील पझोता के शरैऊत गांव मे खंड स्तरीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर मे मुख्य अतिथि के रूप मे पदम श्री विद्यानंद सरैक ने शिरकत की इस अवसर पर उन्होंने लगभग सभी आंगनवाड़ी केंद्र की कार्यकर्ताओं को सहायिकाओं व उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि हमे संगठित होकर अपने गांव और पंचायत के विकास में अपना सहयोग देना चाहिये एक स्मृद्व समाज मे स्थापना मे अपनी अहम भूमिका निभानी चाहिये सरैक ने कहा कि सरकार द्वारा आम जन मानस के कल्याणार्थ अनेको योजनाएं चलाई जा रही है ।

ताकि समाज के सभी वर्गो का कल्याण किया जा सके उन्होंने कहा कि विभाग इसके लिए बधाई का पात्र है कि दूरदराज के क्षेत्र में और वह भी विशेष तौर पर हरिजन बस्ती में उन्होंने एक इस तरह का खंड स्तरीय शिविर आयोजित किया इस मौका पर बोलते हुये बाल विकास परियोजना अधिकारी राजगढ ने महिला एव समाज कल्याय विभाग व बाल विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही लगभग एक दर्जन से अधिक योजनाओ के बारे मे विस्तार ने जानकारी दी और कहा कि पात्र व्यक्ति इन योजनाओ का लाभ उठाये उन्होने आंगनवाडी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं ने कहा कि वे पात्र व्यक्ति तक इन योजनाओ की जानकारी पंहुचाये ताकि पात्र लोग इन योजनाओं का लाभ उठा सके इस अवसर उद्यान विभाग से विषय वाद विशेषज्ञ दैवेद्र अत्री पुलिस चौकी प्रभारी शिलाबाग डाक विभाग से सुरेंद्र शर्मा वह शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त सहायक शारीरिक शिक्षा अधिकारी रमेश सरैक व प्राथमिक पाठशाला के अध्यापक रमेश वर्मा पंचायती राज विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे ।

About vira

Check Also

राजस्थान रोडवेज बस रोड पर खड़े ट्रक में जा टकराई

 राजस्थान  रोडवेज बस जो कि आज बल्लभगढ़ से सवारियां लेकर राजस्थान भरतपुर जा रही थी …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share