Breaking News

पदमश्री नेक राम नें नवाज़े लार्ड्स कान्वेंट के होनहार

(रितेश चौहान)- स्थानीय पाठशाला लार्ड्स कान्वेंट में बुधवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पदम श्री अवार्ड से सम्मानित नेक राम शर्मा ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। इस वर्ष भारत सरकार की तरफ से पुरे देश में 90 प्रतिष्ठित व्यक्तियों को पदम श्री प्रदान किया गया था जिसमें हिमाचल के एकमात्र नेक राम शर्मा को यह सम्मान प्रदान किया गया है नेकराम शर्मा ने जैविक खेती और फसल अनाज पर लगातार 10 सालों से काम किया व प्राकृतिक खेती के विभिन्न तरीके भी अविष्कार किए हैं।

स्कूल प्रबंधक कर्नल बलवंत सिंह बरारी ने बताया कि वह खुद एक किसान है और जय जवान जय किसान जय विज्ञान के नारे से प्रोत्साहित होकर नेक राम को चीफ गेस्ट बनाया है, इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रम जिसमें देश भक्ति,ग्रुप डांस,मॉडलिंग इत्यादि रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए, इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य सपना बरारी ने मुख्य अतिथि को शॉल टोपी व उपहार से सम्मानित किया। इस उपलक्ष्य में अन्य विशिष्ट व्यक्ति मनोहर लाल, नरेंद्र ठाकुर,रन ताज राणा,ब्रह्म दास इत्यादि लोगों ने शिरकत की स्कूल प्रबंधक कर्नल बलवंत सिंह बरारी ने सभी बच्चों और उनके अभिभावकों को बधाई दी।

About ANV News

Check Also

देश में आयुर्वेद को बढ़ावा देने में अहम योगदान

देश में आयुर्वेद को बढ़ावा देने में हरियाणा का अहम योगदान रहेगा – मनोहर लाल …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share